मुंबई पुलिस आयुक्त की वर्दी वाली तस्वीर लगाकार धोखाधड़ी की कोशिश - आरोपियों की तलाश शुरु

Fraud attempt by impersonating Mumbai Police Commissioner in uniform - search for accused begins
मुंबई पुलिस आयुक्त की वर्दी वाली तस्वीर लगाकार धोखाधड़ी की कोशिश - आरोपियों की तलाश शुरु
Crime मुंबई पुलिस आयुक्त की वर्दी वाली तस्वीर लगाकार धोखाधड़ी की कोशिश - आरोपियों की तलाश शुरु

डिजिटल डेस्क, मुंबई। साइबर ठगों ने मुंबई पुलिस कमिश्रर विवेक फणसालकर की वर्दी वाली तस्वीर ह्वाट्सएप डीपी पर लगाकर लोगों को गिफ्टकार्ड के नाम पर चूना लगाने की कोशिश की है। बड़ी संख्या में पुलिसवालों को भी इस तरह का संदेश भेजा गया है। संदेश भेजने के लिए जिस नंबर का इस्तेमाल किया जा रहा है वह फणसालकर का नहीं है लेकिन आरोपी ने डीपी पर उनकी वर्दी वाली तस्वीर लगा रखी है। मामले की जानकारी मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने लोगों से इस तरह की ठगी के सावधान रहने की अपील की है। मुंबई पुलिस के प्रवक्ता डीसीपी बालसिंह राजपूत के मुताबिक लोगों को भेजे गए संदेश में लिखा गया है कि मैं बेहद अहम बैठक में व्यस्त हूं और फोन पर बात नहीं कर सकता लेकिन मुझे कुछ बेहद जरूरी है इसलिए 10 हजार रुपए के 20 अमेजान पे गिफ्टकार्ड भेज दीजिए। संदेश में यह भी लिखा गया है कि मैं आज के दिन ही वापस पैसे का भुगतान कर दूंगा। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस छानबीन शुरू कर दी है आरोपी की पहचान की कोशिश की जा रही है। डीसीपी संजय लाटकर ने बताया कि उनके साथ कई लोगों को इस तरह के संदेश भेजे गए। उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने और इस तरह किसी को पैसे या गिफ्टकार्ड न भेजने की अपील की है। इससे पहले भी कई वरिष्ठ अधिकारियों, न्यायाधीशों की तस्वीर ह्वाट्सएप डीपी पर लगाकर ठग इसी तरह लोगों को चूना लगाने की कोशिश कर चुके है।  
 

Created On :   26 Aug 2022 9:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story