फर्जी साइन कर बेटा नाती ने हड़पे दो लाख, धोखाधड़ी का मामला दर्ज

Fraud case filed against a father and son for fraud with father by fake sign
फर्जी साइन कर बेटा नाती ने हड़पे दो लाख, धोखाधड़ी का मामला दर्ज
फर्जी साइन कर बेटा नाती ने हड़पे दो लाख, धोखाधड़ी का मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क शहडोल।यहां अपने बेटे के साथ मिलकर अपने ही पिता को दो लाख का फटका लगाने वाले पिता पुत्र के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है । फर्जी हस्ताक्षर कर एक वृद्ध के खाते से उसी के पुत्र व नाती ने दो लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करा लिया। शिकायत के बाद हुई जांच में फर्जीवाड़ा सामने आने पर पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। यह मामला बुढ़ार का है। कॉलेज कालोनी वार्ड नंबर एक बुढ़ार निवासी 85 वर्षीय हरवंश ङ्क्षसह ने शिकायत की थी कि उसके पुत्र अमरजीत ङ्क्षसह छाबड़ा व नाती रोमी सिंह छाबड़ा ने दो लाख की रकम अपने खाते में ट्रांसफर कराई है। शिकायत की जांच एसआई बीएन प्रजापति ने की। बैंक अधिकारियों के बयान व दस्तावेजी जांच के बाद पाया गया कि पिता पुत्र ने जालसाजी पूर्वक राशि अपने खाते में ट्रांसफर कराई है। इसके बाद आरोपी अमरजीत सिंह छावड़ा पिता हरवंश सिंह एवं रोमी सिंह छाबड़ा पिता अमरजीत सिंह के विरुद्ध धारा 420, 465, 467, 468, 471, 120 बी 34 भादवि का अपराध कायम किया गया है।
छात्रा को अगवा करने वालों पर कार्रवाई नहीं-नगर के एक निजी स्कूल में अध्ययनरत 10 वीं की 15 वर्षीय छात्रा का अगवा करने वाले आरोपियों के विरुद्ध शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं की जा रही है। लापता छात्रा के परिजनों ने आरोपित किया कि विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही के कारण पुत्री को अगवा कर लिया गया। सोहागपुर थाने में नामजद शिकायत की गई। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। एसपी के नाम लिखित शिकायत में आरोपित किया गया कि आरोपी खुलेआम घूम रहा है। मांग की गई है कि नाबालिग छात्रा को अगवा करने के आरोपी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाये।हरवंश सिंह एवं रोमी सिंह छाबड़ा पिता अमरजीत सिंह के विरुद्ध धारा 420, 465, 467, 468, 471, 120 बी 34 भादवि का अपराध कायम किया गया है।

 

Created On :   11 Jan 2018 1:17 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story