मैरिज वेबसाइट से ठगने वाले दबोचे गए, 5 महिलाओं ने दर्ज कराई शिकायत

fraud in name of marriage website, 5 women registered complain
मैरिज वेबसाइट से ठगने वाले दबोचे गए, 5 महिलाओं ने दर्ज कराई शिकायत
मैरिज वेबसाइट से ठगने वाले दबोचे गए, 5 महिलाओं ने दर्ज कराई शिकायत

डिजिटल डेस्क, मुंबई । मैरिज वेबसाइट पर प्रोफाइल बनाकर शादी की इच्छुक महिलाओं से ठगी करने वाले एक शख्स को खार पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पांच महिलाएं ठगी की शिकायत दर्ज करा चुकीं हैं। ठगी की शिकार हुई एक 43 वर्षीय महिला पूर्व पुलिस अधिकारी की बेटी है। 
महिलाओं को इस तरह ठगते रहे आरोपी:  गिरफ्तार आरोपी का नाम सुनील उर्फ निखिल पेंढारे (36) है। दरअसल एक 34 वर्षीय फैशन डिजाइनर की पहचान इसी साल 15 जून को पेंढारे के साथ वैवाहिक वेबसाइट पर हुई। पेंढारे ने आर्यन पटेल नाम से प्रोफाइल बना रखी थी। उसने दावा किया था कि वह निजी कंपनी में ऊंचे पद पर कार्यरत है। दोनों मोबाइल पर करीब एक महीने संपर्क में रहे इसके बाद उन्होंने खार इलाके में स्थित कैफे कॉफी डे में मिलने का फैसला किया। मुलाकात के दौरान महिला ने हीरे की अंगूठी पहन रखी थी। पेंढारे ने देखने के बहाने अंगूठी मांगी और बहाना बनाकर वहां से फरार हो गया। काफी देर बाद भी जब वह वापस नहीं लौटा तो महिला ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। खार इलाके में ही एक और महिला ने पुलिस से इसी तरह की ठगी की शिकायत की जिसके बाद आरोपी को पकड़ने के लिए विशेष टीम बनाई गई। 
एक के बाद एक उजागर हुए मामले: जांच में पता चला कि अंधेरी, माटुंगा और सांताक्रूज पुलिस स्टेशनों में भी महिलाओं ने इसी तरह ठगी की शिकायत दर्ज कराई है। इसके बाद पुलिस ने पेंढारी के प्रोफाइल और फेसबुक पर मौजूद मोबाइल नंबरों के सहारे उसे ढूंढ निकाला। माटुंगा पुलिस स्टेशन में एक पूर्व पुलिस अधिकारी की बेटी ने शिकायत दर्ज कराई थी। पेंढारे ने महिला से शादी का वादा किया और अपने परिवार वालों से मिलाने की बात कही। महिला गहने पहनकर उसके साथ निकली लेकिन लूटपाट का डर दिखाकर उसने महिला से गहने उतारकर पर्स में रखने को कहा और बाद में बीच रास्ते में टैक्सी रोककर बहाने से पर्स लेकर फरार हो गया। महिला से एक लाख 37 हजार रुपए से ज्यादा के गहने ठगे गए थे। हैरानी की बात यह है कि पेंढारे ने अपने परिवार से भी झूठ बोला था और उन्हें बताया था कि वह एक बड़ी कंपनी में नौकरी करता है। वह रोज ऑफिस जाने के नाम पर तैयार होकर घर से निकलता था लेकिन उसका असली काम महिलाओं को शादी का झांसा देकर ठगी ही था। पुलिस को शक है कि उसने कई और महिलाओं से इसी तरह ठगी की होगी। 

Created On :   26 Dec 2017 7:24 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story