शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी

Fraud in the name of providing benefits of government schemes
शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी
शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी

 डिजिटल डेस्क शहडोल । शासकीय योजनाओं का पैसा निकालने का झांसा देकर हितग्राहियों के खाते से उसकी गाढ़ी कमाई अपने खाते मे ट्रांसफर करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अमलाई थाने में पीडि़त छबिलाल बासुदेव व उसकी पत्नी तेरासिया बाई निवासी बटुरा तलवा टोला रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 31 अक्टूबर को घर में दो व्यक्ति आए और कहा कि पीएम योजनाओं का पैसा निकालने का काम करते हैं। सूखा राहत का 10-10 हजार रुपए निकाल देंगे। अपना परिचय नरेन्द्र कुमार चौधरी और मुकेश चौधरी निवासी शहडोल दिया। दोनों ने छबिलाल व उसकी पत्नी का आधार कार्ड एवं खाता नंबर ले लिया। इसके बाद एक कागज पर अंगूठा लगवाया और चले गए। बोले कि खाते में 10 हजार रुपए आ जाएगा। खाता चेक किया तो पत्नी के खाते से दो हजार रुपए निकल गए थे। पुलिस ने धारा 419, 420, 120 बी ताहि का अपराध पंजीबद्ध किया था। विवेचना के दौरान दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस अपराध की विवेचना मे महत्वपूर्ण तथ्य यह भी प्रकाश में आया है कि आरोपियों ने 30 से अधिक लोगों के साथ इस तरह की धोखाधड़ी की है।
 

Created On :   3 Nov 2020 6:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story