चीनी ऐप से लोन दिलाने के नाम पर हो रही है धोखाधड़ी, राऊत बोले - रोक लगाने सरकार करे सख्त कार्रवाई 

Fraud is being done in the name of getting loan from Chinese app
चीनी ऐप से लोन दिलाने के नाम पर हो रही है धोखाधड़ी, राऊत बोले - रोक लगाने सरकार करे सख्त कार्रवाई 
फ्राड चीनी ऐप से लोन दिलाने के नाम पर हो रही है धोखाधड़ी, राऊत बोले - रोक लगाने सरकार करे सख्त कार्रवाई 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शिवसेना सांसद संजय राऊत ने चीनी ऐप से लोन दिलाने के नाम पर हो रही धोखाधड़ी का मसला राज्यसभा में उठाया और कहा कि ऐसा करके चीन हमारी अर्थव्यवस्था में सेंधमारी कर रहा है। उन्होने मांग की है कि सरकार ऐसी गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करें। राऊत ने यह मसला शून्यकाल के दौरान उठाया। उन्होने कहा कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह के आठ ठगों को गिरफ्तार किया है। वे चीनी ऐप से लोन दिलाने के नाम पर बड़ी मात्रा में ब्लैकमेलिंग कर रहे थे। अब तक इन लोगों ने हजारों करोड़ रूपये की ठगी की है। पुलिस को अब तक ऐसे 25 खातों का पता चला है। शिवसेना सांसद ने कहा कि यह मामला सिर्फ पैसों की ठगी का नहीं है, बल्कि यह देश की सुरक्षा से भी जुड़ा है। भारत में बैठे ऐसे सैकड़ों गैंग इस तरह की ठगी की रकम को क्रिप्टोकरेंसी में बदलकर चीनी नागरिकों को हांगकांग, दुबई और चीन में भेज रहे थे। साथ ही वे हमारे देश के महत्वपूर्ण डेटा को चुराकर चीन भेज रहे थे। उन्होने बताया कि भारत में 60 प्रतिशत चाइनीज मोबाइल इस्तेमाल हो रहे हैं। इनमें कुछ ऐसे ऐप्स हैं, जिनमें आसानी से लोन देने या अन्य प्रलोभन की पेशकश की जाती है। लेकिन इसके माध्यम से ग्राहकों के वित्तीय दस्तावेज का गलत इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में चीनी ऐप और लोन के मामले में कड़ी कार्रवाई की जरूरत है।
 

Created On :   5 April 2022 10:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story