- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- शेयर-मुद्रा और कमोडिटी ट्रेडिंग का...
शेयर-मुद्रा और कमोडिटी ट्रेडिंग का झांसा देकर ढाई हजार लोगों के चार करोड़ की ठगी, 6 आरोपी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। फॉरेक्स शेयर, करंसी और कमोडिटी ट्रेडिंग के जरिए देश के ढाई हजार लोगों से चार करोड़ रुपए से ज्यादा की ठगी के मामले में मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी मुंबई के गोरेगांव इलाके में कॉलसेंटर चला रहे थे। सोशल मीडिया पर विज्ञापन देकर आरोपी लोगों को अपने जाल में फंसाते थे। मुंबई के गोरेगांव इलाके में स्थित कॉलसेंटर आरोपी दावा करते थे कि वे मॉरीशस से बोल रहे हैं।
मामले में ठगी के शिकार हुए एक 43 वर्षीय व्यक्ति की शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने सुंदर नगर में डीएलएच पार्क नाम की इमारत की तीसरी मंजिल पर वन 721 ग्लोबेल सर्विसेस लिमिटेड नाम से कॉल सेंटर खोल रखा था। ट्रेडिंग का झांसा देने के लिए डब्ल्यूबैंडस्मिथ नाम की एक वेबसाइट शुरू की गई थी। आरोपियों ने फेसबुक, इंस्टाग्राम, इंवेस्टिगेशन डॉट कॉम आदि पर विज्ञापन दे रखा था। विज्ञापन में दिए नंबर पर संपर्क करने पर आरोपी लोगों को बताते थे कि वे किस तरह विदेशी मुद्रा और कमोडिटी की ट्रेडिंग कर कम समय में मोटा मुनाफा कमा सकते हैं। ट्रेडिंग शुरू करने के लिए लोगों से कम से कम 200 डॉलर यानी 16500 रुपए से ज्यादा की रकम खाते में जमा करनी होगा। इसके बाद ट्रेडिंग शुरू हो जाएगी और कमाई होने लगेगी। लेकिन एक बार पैसे जमा करने के बाद लोगों को कभी पैसे वापस नहीं मिलते।
अपराध शाखा यूनिट 11 के सीनियर इंस्पेक्टर विनायक चव्हाण ने बताया कि शिकायत और गुप्त जानकारी के आधार पर सोमवार देर रात मारे गए छापे के दौरान पता चला है कि पिछले डेढ़ सालों से चल रहे इस अवैध कॉलसेंटर के जरिए अब कर ढाई हजार लोगों से 4 करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम ठगी जा चुकी है। मंगलवार सुबह तक चली छापेमारी के दौरान इंदरकुमार पाशी, इरफान दानावाला, जाहीद शेख, श्रीजू पणीकर, इसई कुमार, अंकुश शर्मा नाम के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जबकि ठगी के लिए इस्तेमाल तीन सर्वर, छह लैपटॉप भी जब्त किए गए हैं। इंस्पेक्टर चव्हाण ने बताया कि आरोपी पहले भी इसी तरह लोगों से ठगी के आरोप में गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
Created On :   27 Dec 2022 10:18 PM IST