कई हितग्राहियों से की धोखाधड़ी, गजानन ट्रैक्टर के डीलर पर एफआईआर दर्ज

Fraud of many beneficiaries, FIR registered against Gajanan tractor dealer
कई हितग्राहियों से की धोखाधड़ी, गजानन ट्रैक्टर के डीलर पर एफआईआर दर्ज
एक ट्रैक्टर को अलग-अलग कंपनियों से कराया फाइनेंस, हड़पी राशि  कई हितग्राहियों से की धोखाधड़ी, गजानन ट्रैक्टर के डीलर पर एफआईआर दर्ज

डिजिटल डेस्क शहडोल । नगर में संचालित गजानन ट्रैक्टर एजेंसी के डीलर की बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। डीलर पहले कोटक महिन्द्रा बैंक से टैक्टर को फाइनेंस कराते थे। बैंक से राशि मिलने के बाद छलपूर्वक उसी ट्रैक्टर को दूसरी कंपनी ने फाइनेंस कराके दूसरे ग्राहक को बेच देते थे। फिलहाल इस तरह के आधा दर्जन से अधिक मामलों का पता चला है। यह संख्या बढ़ भी सकती है। मामले में ट्रैक्टर डीलर तारकेश्वर द्विवेदी पिता पीएस द्विवेदी निवासी वार्ड नंबर 7 शिवनगर एमपीईबी ऑफिस के पास तथा उसके सहयोगी सुनील कुमार विश्वकर्मा पिता त्रिवेदी प्रसाद निवासी वार्ड नंबर 12 बाणगंगा कॉलोनी के खिलाफ मंगलवार को सोहागपुर थाने में धारा 420, 467, 468, 471, 120बी भादवि के अंतर्गत अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस ने बुधवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। पुलिस को आशंका है कि ऐसे मामले में दर्जनों की संख्या हैं।
इस तरह हुआ खुलासा
हितग्राही सुखी राम सिंह निवासी पड़रिया जिला अनूपपुर ने 7 अगस्त 2019 को कोटक महिंद्रा बैंक शाखा शहडोल से ट्रैक्टर के लिए पांच लाख 31 हजार 234 रुपए फाइनेंस कराया था। उक्त राशि ट्रैक्टर डीलर तारकेश्वर द्विवेदी तथा उनके सहयोगी सुनील विश्वकर्मा के खाते में ट्रांसफर हो गई। अगस्त में ही सुखीराम को ट्रैक्टर भी मिल गया। इसके बाद हितग्राही   ने दो किश्तें भी बैंक में जमा करा दी। तीसरी किश्त 10 जनवरी 2021 को जमा करानी थी, जो हितग्राही ने जमा नहीं करा पाया। डीलर ने टै्रक्टर खींच लिया और छलपूर्वक दोबारा ट्रैक्टर का फाइनेंस चोला मंडलम फाइनेंस कंपनी से (6 लाख 50 हजार रुपए) कराके ट्रैक्टर बाबू बैगा निवासी ग्राम बिनेका तहसील जयसिंहनगर को बेच दिया गया। हितग्राही सुखी राम सिंह ने इसकी शिकायत कोटक महिन्द्रा बैंक में की। इसके बाद बैंक की ओर से जुलाई में पुलिस में मामले की शिकायत की थी। धोखाधड़ी से संबंधित दस्तावेज भी पुलिस को सौंपे गए थे।
डीएसपी ने की थी जांच
पुलिस अधीक्षक के हुई शिकायत के बाद गजानन टै्रक्टर एजेंसी के डीलर तारकेश्वर द्विवेदी एवं सुनील विश्वकर्मा के विरुद्ध लगाए गए आरोपी की जांच डीएसपी हेडक्वार्टर वीडी सिंह को सौंपी गई थी। मामले की जांच में डीएसपी ने पाया कि तारकेश्वर द्विवेदी एवं उसके सहयोगी सुनील कुमार विश्वकर्मा ने हितग्राहियों को कोटक महिन्द्रा बैंक से ट्रैक्टर फाइनेंस कराया और इसकी राशि प्राप्त करने के बाद संबंधित ट्रैक्टर को दूसरी फाइनेंस कंपनी से फाइनेंस कराके दूसरे हितग्राही को छलपूर्वक बेच दिया। इस तरह का फर्जीवाड़ा कर ट्रैक्टर के वास्तविक मूल्य से अधिक राशि प्राप्त की गई। डीएसपी के जांच प्रतिवेदन के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मंगलवार को सोहागपुर थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है।  
ट्रैक्टर डीलर ने इन लोगों के साथ भी की धोखाधड़ी
-हितग्राही भैयालाल कोल ने 3 अगस्त 2019 को कोटक महिन्द्रा बैंक से ट्रैक्टर के लिए 4 लाख 36 हजार 996 रुपए फाइनेंस कराया। डीलर द्वारा दोबारा चोला मंडलम फाइनेंस कंपनी से इसी ट्रैक्टर को फाइनेंस करा लिया गया।
-शैलेंद्र सिंह ने 3 जुलाई 2020 को कोटक महिन्द्रा बैंक से 4 लाख 82 हजार 862 रुपए फाइनेंस कराया। डीलर तारकेश्वर द्विवेदी द्वारा इसी वाहन को टीवीएस फाइनेंस कंपनी से फाइनेंस कराया लिया गया।
-हितग्राही गोविंद ने 3 सितंबर 2020 को ट्रैक्टर के लिए कोटक महिन्द्रा बैंक से 5 लाख 49 हजार 230 लोन लिया। तारकेश्वर द्विवेदी ने दोबारा टीवीएस कंपनी से फाइनेंस करा लिया।
-मंगल सिंह द्वारा 20 जून 2019 को कोटक महिन्द्रा बैंक से पांच लाख 9 हजार 434 रुपए फाइनेंस कराया गया। तारकेश्वर द्विवेदी ने चोला मंडल फाइनेंस कंपनी से उसी वाहन को दोबारा फाइनेंस करा लिया।
-हितग्राही सुनील सिंह ने 9 अगस्त 2019 को कोटक महिन्द्रा बैंक से ट्रैक्टर के लिए 4 लाख 76 हजार 809 रुपए लोन लिए। डीलर ने उसी वाहन को चोला मंडलम से फाइनेंस करा लिया।
-चंद्रभान ने 1 अक्टूबर 2020 को कोटक महिन्द्रा बैंक से 5 लाख 2 हजार 92 रुपए में ट्रैक्टर फाइनेंस कराया। इसी ट्रैक्टर को तारकेश्वर द्विवेदी ने दोबारा टीवीएस कंपनी से फाइनेंस करा के बेच दिया।
-हितग्राही उदय सिंह ने 28 सितंबर 2020 को कोटक महिन्द्रा बैंक से 4 लाख 97 हजार 45 रुपए फाइनेंस कराया। तारकेश्वर द्विवेदी ने दोबारा टीवीएस कंपनी ने इसी ट्रैक्टर को फाइनेंस करा लिया।

Created On :   18 Aug 2021 6:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story