महिला डीसीपी को भारी पड़ी मुफ्त की बिरयानी, ऑडियो वायरल होने के बाद जांच के आदेश 

Free biryani become costly to female DCP, orders for investigation after audio goes viral
महिला डीसीपी को भारी पड़ी मुफ्त की बिरयानी, ऑडियो वायरल होने के बाद जांच के आदेश 
महिला डीसीपी को भारी पड़ी मुफ्त की बिरयानी, ऑडियो वायरल होने के बाद जांच के आदेश 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पुणे की पुलिस उपायुक्त प्रियंका नारनवरे द्वारा पुलिस सिपाही को फोन पर मुफ्त में बिरयानी भेजने वाला ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद राज्य के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। इस बीच डीसीपी नारनवरे ने दावा किया है कि ऑडियो क्लिप के साथ छेड़छाड़ की गई है। मैंने मुफ्त में बिरयानी भेजने को नहीं कहा था। सोशल मीडिया पर एक ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें पुणे में तैनात डीसीपी प्रियंका नारनवरे एक पुलिस सिपाही से कह रही है कि वह पुणे के एक फेमस होटल से बिरयानी सहित अन्य मांसाहारी भोजन भेजवाए। डीसीपी यह कहते सुनाई दे रही है कि अपने इलाके वाले होटल को पैसे क्यों देना।

आईपीएस अधिकारी नारनवरे सिपाही द्वारा आर्डर के भुगतान के लिए कहने पर वे मुफ्त में बिरयानी भेजवाने की बात कही रही है। राज्य के गृहमंत्री वलसे पाटील ने कहा कि मैंने वह ऑडियो क्लिप सुना है। मैंने पुणे के पुलिस कमिश्नर को निर्देश दिया है कि वे मामले की जांच कर मुझे रिपोर्ट सौपे। इस बीच डीसीपी नारनवरे ने कहा कि ऑडियो क्लिप में छेड़छाड़ किया गया है। यह मुझे बदनाम करने की साजिश है। उन्होंने कहा कि मैं इसकी शिकायत सायबर पुलिस से करूंगी। मेरे कार्यालय के कुछ कर्मचारियों ने यह साजिश की है।    

 

Created On :   30 July 2021 3:23 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story