पिछले 20 सालों में शहीद हुए सैनिकों के परिजन को घर बनाने के लिए मुफ्त सीमेंट

Free cement to house families of martyred soldiers in last 20 years
पिछले 20 सालों में शहीद हुए सैनिकों के परिजन को घर बनाने के लिए मुफ्त सीमेंट
पिछले 20 सालों में शहीद हुए सैनिकों के परिजन को घर बनाने के लिए मुफ्त सीमेंट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। श्री सीमेंट कंपनी ने पिछले 20 सालों में शहीद हुए सैनिकों के परिवारों को घर बनाने के लिए मुफ्त सीमेंट देने का ऐलान किया है। प्रोजेक्ट नमन के तहत कंपनी जवानों के परिवार वालों को 4 हजार वर्गफुट तक के घर बनाने के लिए मुफ्त सीमेंट देगी। योजना को केंद्रीय सैनिक बोर्ड, राज्य सैनिक बोर्ड, जिला सैनिक बोर्ड और केंद्र सरकार के रक्षा मंत्रालय की मदद से लागू किया जाएगा। योजना के तहत 1 जनवरी 1999 से 1 जनवरी 2019 के बीच शहीद हुए सेना के जवानों के परिजनों को घर बनाने के लिए मदद दी जाएगी। 16 दिसंबर को मनाए जाने वाले विजय दिवस के दिन से मदद देने की शुरूआत होगी। विजय दिवस साल 1971 में बांग्लादेश युद्ध में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत और इसमें बलिदान देने वाले सैनिकों की याद में मनाया जाता है। योजना के तहत शहीदों के परिवार के सदस्य देश की किसी भी श्री सीमेंट उत्पादन इकाई से मुफ्त सीमेंट प्राप्त कर सकते हैं। नमन परियोजना के उद्घाटन के मौके पर भारतीय सेना के दक्षिण पश्चिम कमान के जीओसी-इन-सी, लेफ्टिनेंट जनरल आलोक क्लेर ने श्री सिमेंट की इस पहल की तारीफ करते हुए कहा यह अद्भुत प्रयास है। देश के वीर शहीदों ने अपनी जान बलिदान कर दी है उन्हें इस तरह का सम्मान प्रदान करना काफी दुर्लभ और अनोखा प्रयास है। उन्होंने उम्मीद जताई कि दूसरे कार्पोरेट्स के अधिकारी भी इस तरह के सेवामूलक कार्य के लिए आगे आएंगे। श्री सिमेंट के संयुक्त प्रबंध निदेशक प्रशांत बांगड ने कहा कि जिन लोगों ने मातृभूमि के लिए जीवन अर्पित कर दिया उनके परिजनों को दिया जाने वाला योगदान हमारे लिए भी सम्मान की बात है। उन्होंने मार्गदर्शन और समर्थन के लिए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का भी आभार जताया। 
 

Created On :   9 Dec 2020 10:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story