दिसंबर के बाद से बंद हो सकता है मुफ्त राशन वितरण

Free ration distribution may stop after December
दिसंबर के बाद से बंद हो सकता है मुफ्त राशन वितरण
अमरावती दिसंबर के बाद से बंद हो सकता है मुफ्त राशन वितरण

डिजिटल डेस्क, अमरावती। कोरोना संक्रमण के कारण केंद्र सरकार द्वारा लॉकडाउन की घोषणा की थी। घोषणा के साथ ही देश के सभी राशनकार्ड धारकों को मुफ्त राशन योजना का लाभ देने का ऐलान भी किया था। अमरावती जिले के 3 लाख 61 हजार 498 कार्ड धारकों को यह लाभ मिल रहा था। लेकिन जिला आपूर्ति कार्यालय की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिसंबर माह में लाभार्थियों को मुफ्त राशन की अंतिम खेप प्राप्त होगी। जिसके बाद पुरानी स्थिति के तहत ही राशन का वितरण किया जाएगा। दूसरी लहर के दौरान राज्य सरकार द्वारा लॉकडाउन की घोषणा की गई थी। उस समय भी मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे ने प्रति व्यक्ति 5 किलो मुफ्त राशन का ऐलान किया गया था। महामारी में रोजगार गंवा चुके कई परिवारों को राहत मिली। जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि दिसंबर बाद सरकार से अाने वाली राशन की खेप को भी कम किया जाएगा। जबकि खाद्य सुरक्षा कानून में लाभार्थियों को न्यूनतम दर पर राशन मिलेगा।

Created On :   9 Nov 2021 4:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story