सोशल मीडिया पर अनजान महिलाओं से दोस्ती पड़ी मंहगी, दो बार ठगी का शिकार हुआ व्यक्ति 

Friendship with unknown women became expensive on social media, a person was cheated twice
सोशल मीडिया पर अनजान महिलाओं से दोस्ती पड़ी मंहगी, दो बार ठगी का शिकार हुआ व्यक्ति 
फ्राड सोशल मीडिया पर अनजान महिलाओं से दोस्ती पड़ी मंहगी, दो बार ठगी का शिकार हुआ व्यक्ति 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सोशल मीडिया पर अनजान महिलाओं से दोस्ती एक 30 वर्षीय व्यक्ति को भारी पड़ गई। महिलाओं ने लाइव वीडियों स्ट्रीमिंग के दौरान शिकायतकर्ता का अश्लील वीडियों बनाकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। यही नहीं पैसे चुकाने के लिए शिकायतकर्ता ने जिगोलो का काम खोजने की कोशिश की तो उसे दूसरी बार भी चूना लग गया। कालाचौकी ने शिकायत के आधार पर ठगी का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि उसे फेसबुक पर नीलम कुमारी और अंजलि शर्मा के नाम से दो महिलाओं ने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। शिकायतकर्ता ने इसे स्वीकार कर लिया। कुछ दिनों चैटिंग के बाद महिलाओं ने शिकायतकर्ता के सामने अश्लील वीडियो चैटिंग का प्रस्ताव रखा। शिकायतकर्ता झांसे में आ गया इसके बाद महिलाओं ने उसका आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उसे यूट्यूब पर डालने की धमकी देते हुए उससे पैसों की मांग शुरू कर दी। शिकायतकर्ता ने शुरूआत में 8 हजार रुपए दिए। लेकिन बाद में उसने पैसे देने से इनकार कर दिया। इसके बाद उसे एक व्यक्ति ने फोन किया और कहा कि वह दिल्ली पुलिस का इंस्पेक्टर है। फोन करने वाले ने शिकायतकर्ता से कहा कि उनकी अश्लील वीडियो यूट्यूब पर है। इसे हटाने के लिए पैसे देने पड़ेंगे। शिकायतकर्ता ने 60 हजार रुपए दे दिए। लेकिन मांग जारी रही तो उन्होंने कमाई का जरिया खोजना शुरू कर दिया। इसी दौरान उन्होंने ऑनलाइन विज्ञापन में जिगोलो (पुरुष वेश्या) के तौर पर काम करने पर मोटी कमाई का आश्वासन दिया गया था। शिकायतकर्ता ने संबंधित नंबर पर संपर्क किया तो उनसे विभिन्न खर्चों के नाम पर 1 लाख 26 हजार रुपए ऐंठ लिए गए लेकिन कोई काम नहीं दिया गया। इसके बाद दोनों मामलों की शिकायत पुलिस से की गई। पुलिस बातचीत के लिए इस्तेमाल किए गए फोन नंबर और पैसे लेने के लिए इस्तेमाल हुए बैंक खाते के जरिए आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। 

 

Created On :   6 April 2022 9:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story