10 सितंबर से मूंग, उड़द, सोयाबीन बेचने किसान करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन 

From September 10, farmers will be able to register for selling moong, urad and soybean
10 सितंबर से मूंग, उड़द, सोयाबीन बेचने किसान करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन 
10 सितंबर से मूंग, उड़द, सोयाबीन बेचने किसान करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार के विभिन्न विभाग विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने से पहले अपने फैसलों पर अमल करने की तैयारी में जुट गए हैं। प्रदेश सरकार के विपणन विभाग ने इस साल खरीफ फसल के मूंग, उड़द और सोयाबीन की खरीदी के लिए किसानों का पंजीयन जल्दी शुरू करने का फैसला किया है। गुरुवार को विपणन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में 10 सितंबर से किसान मूंग, उड़द और सोयाबीन बेचने के लिए किसान सरकारी खरीद केंद्रों पर पंजीयन करा सकेंगे। अधिकारी ने कहा कि विभाग की ओर से राज्य मंत्रिमंडल की अगली बैठक में इस साल अनाज की खरीदी जल्दी शुरू करने के बारे में जानकारी दी जाएगी। अधिकारी ने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता जल्द ही लागू हो सकती है।

चुनाव आचार संहिता के चलते अनाज खरीद के लिए जल्द शुरु होगा पंजीयन 

इसके मद्देनजर इस बार अनाज खरीदी के लिए पंजीयन जल्दी शुरू कर दिया जाएगा। अधिकारी ने कहा कि पंजीयन शुरू होने के बाद आचार संहिता लागू होने पर किसानों को अपना अनाज बेचने में कोई दिक्कत नहीं आएगी। अधिकारी ने कहा कि प्राथमिक अनुमान के अनुसार मूंग, उड़द और सोयाबीन का उत्पादन अच्छा होने की उम्मीद है। 


 

Created On :   5 Sept 2019 10:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story