- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- दिवाली में स्थानीय संस्थाओं पर जमकर...
दिवाली में स्थानीय संस्थाओं पर जमकर बरसा धन

डिजिटल डेस्क, अमरावती। स्वच्छता, जल शुध्दिकरण व स्वच्छ भारत अभियान के तहत केंद्र सरकार ने राज्य की सभी मनपा, नगर पालिका व नगर पंचायतों के लिए 305 करोड़ रुपए की राशि उपलब्ध कराने की घोषणा की थी। इस राशि के जरिए कचरा व्यवस्थापन, पेयजल की व्यवस्था करना अनिवार्य किया है। घोषणा के करीब 9 माह बाद जिले की स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं को विकास कामों को गति देने हेतु यह निधि प्राप्त हो चुकी है। इनमें जिले की एक महानगरपालिका, 10 नगरपालिका व चार नगर पंचायतों का समावेश है। इन सभी को मिलाकर 17 करोड़ रुपए उपलब्ध कराए गए हैं। केंद्र के 15वें वित्तीय आयोग की सिफारिशों को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार की ओर से पिछले 5 नवंबर को ही राज्य की स्थानीय स्वराज्य संस्था 2022-23 के लिए यह राशि उपलब्ध कराई है। राज्य सरकार के नगरविकास विभाग की ओर से दीप पर्व से पहले शासकीय निर्णय के तहत यह राशि सभी जिलों की संस्थाओं को वितरित की गई है।
शहर के सभी कुओं और जलस्रोतों का शुध्दिकरण करेगी मनपा
मनपा कार्यालय के पर्यावरण विभाग व स्वच्छता विभाग की ओर से संयुक्त कार्यक्रम के तहत शहर के सभी सार्वजनिक कुओं को साफ करने का लक्ष्य रखा गया है। आगामी 31 मार्च के पहले इन कुओं को पूरी तरह से स्वच्छ करने की मुहिम चलाई जाएगी। साथ ही सूखने की कगार पर पहुंच चुके कुओं को दोबारा जीवित करने हेतु मनपा की ओर से प्रक्रिया शुरू करने की बात भी कही गई है। पर्यावरण अधिकारी महेश देशमुख द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शहर में मौजूद कुओं की सूची तैयार की जा रही है। पहले चरण में सभी कुओं को स्वच्छ किया जाएगा तथा कुओं के पानी को गंदगी मुक्त करने का कार्य होगा। इसके बाद उन कुओं पर प्रक्रिया की जाएगी जो कुएं पूरी तरह से अनुपयोगी हो चुके हैं। इन कुओं को जीवित करने के लिए इनकी गहराई बढ़ाई जाएगी। साथ ही कुओं के इर्द-गिर्द सुरक्षा घेरे तैयार किए जाएंगे। ताकि इन कुओं की सुरक्षा हो सके। जलसंग्रह तथा पानी को बचाए रखने के लिए यह योजना बनाई जा रही है। भविष्य में जलसंकट निर्माण होने की स्थिति में इन कुओं को उपयोग में लाया जाएगा। साथ ही कुएं के पानी का उपयोग टैंकरों के माध्यम से की जाने वाली जलापूर्ति के लिए भी करने की बात कही जा रही है। इसके अलावा शहरभर के उद्यानों तथा मनपा द्वारा किए जा रहे निर्माणकार्य में भी इस पानी का उपयोग किया जाएगा। अमरावती शहर में मनपा क्षेत्र में करीब 53 कुएं सूचीबद्ध किए गए हैं। इन कुओं को साफ तथा जीवित करने का लक्ष्य रखा गया है।
Created On :   6 Nov 2021 6:12 PM IST