अभिनेत्री तुनिषा शर्मा का हुआ अंतिम संस्कार, बयान बदल रहा है शीजान

Funeral of actress Tunisha Sharma
अभिनेत्री तुनिषा शर्मा का हुआ अंतिम संस्कार, बयान बदल रहा है शीजान
नम आंखों से विदाई अभिनेत्री तुनिषा शर्मा का हुआ अंतिम संस्कार, बयान बदल रहा है शीजान

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अभिनेत्री तुनिषा शर्मा का मंगलवार को ठाणे जिले के मीरा रोड इलाके में स्थित गोड़देव श्मशान भूमि में अंतिम संस्कार कर दिया गया। मामा परमजीत सिंह ने उन्हें मुखाग्नि दी। तुनिषा के अंतिम संस्कार के दौरान उनकी मां वनिता शर्मा बेहोश हो गईं। तुनिषा का पार्थिव शरीर मंगलवार सुबह भायंदर इलाके में स्थित उनके घर और बाद में एंबुलेंस में श्मशान ले जाया गया। इस दौरान तुनिषा के साथ काम कर चुके और उनकी जान पहचान के कई कलाकार भी मौजूद थे। अंतिम यात्रा में शामिल होने वालों में विशाल जेठवा, निम शर्मा, सफद नाज, सिद्धार्थ निगम, शिविन नारंग, पलक नाज आदि थे। 20 वर्षीय तुनिषा ने 24 दिसंबर को धारावाहिक अलीबाबा-दास्तान ए काबुल के सेट पर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले की जांच कर रही पालघर की वालीव पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में अभिनेता शीजान खान को गिरफ्तार किया है। तुनिषा के अंतिम संस्कार में शामिल होने शीजान की मां और बहन भी पहुंचे थे। आरोप है कि शीजान ने 15 दिन पहले तुनिषा से रिश्ते तोड़ लिए थे जिसके परेशान होकर उसने आत्महत्या की। 
बयान बदल रहा है शीजान

वालीव पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक शीजान बार-बार बयान बदल रहा है जिसके चलते यह साफ नहीं हो पा रहा है कि उसने तुनिषा से अलग होने का फैसला क्यों किया। इससे पहले पुलिस को दिए बयान में जीशान ने कहा था कि श्रद्धा वालकर हत्याकांड के बाद देश में बने माहौल के चलते उसने अलग धर्म और उम्र में ज्यादा अंतर को देखते हुए तुनिषा से अलग होने का फैसला किया। लेकिन तुनिषा की मां का आरोप है कि शीजान के दूसरी महिला से संबंध थे और वह तुनिषा को धोखा दे रहा था। पुलिस मामले में 16 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है। इसके अलावा फारेंसिक जांच के लिए एक टीम उस जगह भी पहुंची थी जहां तुनिषा ने आत्महत्या की थी। 

अस्पताल ले जाने का वीडियो आया सामने

मंगलवार को एक वीडियो सामने आया है जिसमें आत्महत्या के बाद तुनिषा को लेकर तीन लोग अस्पताल पहुंचे हैं। वीडियो में शीजान भी नजर आ रहा है और दो अन्य लोग बेसुध तुनिषा को लेकर अस्पताल की सीढ़ियां चढ़ते नजर आ रहे हैं। 

 

Created On :   27 Dec 2022 10:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story