राज्यस्तरीय कबड्डी स्पर्धा में 11 खिलाड़ियों का चयन

Gadchiroli - 11 players selected in state level kabaddi tournament
राज्यस्तरीय कबड्डी स्पर्धा में 11 खिलाड़ियों का चयन
गड़चिरोली राज्यस्तरीय कबड्डी स्पर्धा में 11 खिलाड़ियों का चयन

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। 31 वीं सब ज्यूनियर राज्यस्तरीय कबड्डी स्पर्धा का आयोजन अमरावती जिले के मोर्शी में किया गया है। इस स्पर्धा में गड़चिरोली जिले के महाराणा प्रताप स्पोर्ट एसोसिएशन के 11 कबड्डी खिलाड़ियों का चयन किया गया। राज्यस्तरीय कबड्डी स्पर्धा में यह खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। चयनित खिलाड़ियों में अमित जराते, यश ठाकरे, जयश भगत, मंगेश रोहनकर, अमर कोटगले, मंगेश भोयर, सुज्वल मांदाले, काशिफ शेख, साहिल वासेकर, तलाश शिवणकर, साहिल चौधरी का समावेश है। टीम कोच रमेश गावडे, टीम मैनेजर स्वप्निल तुलावी, गार्गीलवार, लक्ष्मण कोडापे, मिलिंद गेडाम, प्रांतोष बिस्वास आदि ने चयन खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।  

Created On :   2 Dec 2021 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story