कोराेना से निपटने गड़चिरोली को मिली 1 करोड़ की निधि

Gadchiroli got 1 crore fund to deal with Corona
कोराेना से निपटने गड़चिरोली को मिली 1 करोड़ की निधि
संभावित तीसरी लहर कोराेना से निपटने गड़चिरोली को मिली 1 करोड़ की निधि

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। आदिवासी बहुल गड़चिरोली जिला वर्तमान में कोरोनामुक्त होने की कगार पर है लेेकिन तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए राज्य सरकार का स्वास्थ्य मंत्रालय आज भी मिशन मोड पर कार्य कर रहा है। गड़चिरोली जिले की कोरोना स्थिति को नियंत्रित रखने के लिए सरकार ने जिले के लिए 1 करोड़ रुपए की निधि मंजूर की है। इस निधि से पीपीई कीट के साथ एन्टीजेन और आरटीपीसीआर टेस्ट कीट्स की खरीदी को मंजूरी दी गई है। बता दें कि, गत वर्ष नवंबर माह में कोरोना के मरीज सैकड़ों की संख्या में सक्रिय थे लेकिन  लगातार बढ़ रहे टीकाकरण के चलते इस वर्ष गड़चिरोली जिला कोरोनामुक्त होने की कगार पर है। बावजूद इसके विश्व स्वास्थ्य संगठन ने तीसरी लहर की संभावना जताई है, जिसके कारण पहले से ही उपाययोजना करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अहम कदम उठाए हैं। हाल ही में सरकार द्वारा गड़चिरोली जिले के लिए 1 करोड़ रुपए की निधि मंजूर की। यह निधि राज्य आपदा प्रबंधन निधि से प्रदान की गयी है। इस निधि के लिए जिलाधिकारी संजय मीणा ने प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार को पेश किया था। इस निधि से जरूरत की सारी सामग्री खरीदी जाएगी। 

Created On :   5 Nov 2021 6:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story