फिर कुरखेड़ा वनक्षेत्र की ओर लौटा जंगली हाथियों का झुंड, चार किसानों की फसलें उजाड़ दीं

Gadchiroli : Then a herd of wild elephants returned to the Kurkheda forest area
फिर कुरखेड़ा वनक्षेत्र की ओर लौटा जंगली हाथियों का झुंड, चार किसानों की फसलें उजाड़ दीं
गड़चिरोली फिर कुरखेड़ा वनक्षेत्र की ओर लौटा जंगली हाथियों का झुंड, चार किसानों की फसलें उजाड़ दीं

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली. ओड़िशा राज्य से गड़चिरोली जिले में दाखिल हुए जंगली हाथियों के झुंड ने तीन दिन पूर्व घर वापसी की राह पकड़ी थी। लेकिन सोमवार की रात हाथियों के झुंड ने एक बार फिर कुरखेड़ा तहसील के वनक्षेत्र में प्रवेश किया है। तहसील के मालेवाड़ा वन परिक्षेत्र के तहत आने वाले ग्राम येड़सकुही और हुरियालदंड परिसर के खेतों में जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाने की जानकारी मिली है। हाथियों ने दोनों गांवों के कुल 4 किसानों की तैयार फसल को पूरी तरह नष्ट कर दिया है। इस घटना के  कारण एक बार फिर किसानों व नागरिकों में भयपूर्ण माहौल निर्माण हो गया है। मंगलवार को दिन भर वनविभाग की टीम ने दोनों गांवों में पहुंचकर नुकसानग्रस्त खेतों का पंचनामा किया। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, तीन दिन पूर्व हाथियों के झुंड ने धानोरा तहसील के वनक्षेत्र में प्रवेश किया था। टिपागढ़ पहाड़ी परिसर में हाथियों का लोकेशन देखा गया था। वनविभाग ने अनुमान लगाया था कि, हाथियों का झुंड अब घर वापसी की राह पर है लेकिन  हाथियों ने एक बार फिर यू-टर्न लेते हुए कुरखेड़ा तहसील के वनक्षेत्र में प्रवेश किया है। मालेवाड़ा वन परिक्षेत्र के प्रभारी वन परिक्षेत्र अधिकारी स्वप्निल ढोणे ने इस संदर्भ में बताया कि, सोमवार की रात हाथियों का लोकेशन येड़सकुही और हुरियालदंड गांव परिसर में देखा गया। 

दोनों गांवों के 4 किसानों के खेतों में पहुंचकर हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया। इस घटना में किसानों की सारी फसल तहस-नहस होने की जानकारी मिली है। हाथियों के क्षेत्र में दाखिल होने से एक बार फिर लोगों में दहशतपूर्ण माहौल निर्माण हो गया है। वनविभाग की टीम भी अलर्ट होकर हाथियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। मंगलवार को वनविभाग के कर्मचारियों ने नुकसानग्रस्त किसानों के खेतों का पंचनामा किया। 

Created On :   2 Nov 2022 7:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story