जंगली हाथियों ने फिर उजाड़े तीन मकान

Gadchiroli - Three houses destroyed by wild elephants again
जंगली हाथियों ने फिर उजाड़े तीन मकान
गड़चिरोली जंगली हाथियों ने फिर उजाड़े तीन मकान

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। लगातार ग्यारह दिन शांत रहने के बाद ओड़िसा से गड़चिरोली पहुंचे जंगली हाथियों के झुंड ने क्षेत्र के भोजगाटा गांव में जमकर उत्पात मचाया। हाथियों ने गांव में घुसकर कुल तीन मकानों को क्षति पहुंचायी। साथ ही किसानांे की फसलों को भी बुरी तरह तहस-नहस कर दिया। इस घटना से भोजगाटा समेत क्षेत्र के अन्य गांवों में दहशत का माहौल बना हुआ है। वनविभाग की टीम लगातार हाथियों के झुंड पर नजर बनायी हुई है मात्र अब तक यह झुंड क्षेत्र को छोड़कर वापस नहीं लौटा है। बता दें कि, 11 दिन पहले हाथियों के झुंड ने येरकड़ समीपस्थ मुंज्यालगोंदी गांव में घुसकर तीन झोपड़ियों को नेस्तनाबूत कर दिया था। इस घटना के बाद से जंगली हाथी पूरी तरह शांत दिखायी दिए लेकिन  एकाएक हाथियों ने भोजगाटा गांव में प्रवेश करते हुए आक्रमकता दिखायी। हाथियों ने गांव के कुल तीन मकानों को क्षति पहुंचायी। इस घटना में भोजगाटा निवासी मंगरू तुमरेटी, महेंद्र गावडे और दसराम तुमरेटी का मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ। इस घटना के बाद हाथियों ने धान की फसलों को भी नष्ट करने का प्रयास किया। शनिवार को वनविभाग की टीम ने भोजगाटा पहुंचकर नुकसान का मुआयना किया। पंचनामा की प्रक्रिया जारी करते हुए लोगों से सावधानी बरतने की अपील  की। ग्रामीणों ने नुकसानग्रस्तों को तत्काल वित्तीय सहायता देने की मांग की है। 

Created On :   7 Nov 2021 6:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story