सी-60 कमांडो को अब मिलेगा आठ हजार रुपए भत्ता 

Gadchirolis C-60 commandos will now get eight thousand rupees allowance
सी-60 कमांडो को अब मिलेगा आठ हजार रुपए भत्ता 
गड़चिरोली सी-60 कमांडो को अब मिलेगा आठ हजार रुपए भत्ता 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार ने नक्सल प्रभावित गड़चिरोली में कार्यरत विशेष अभियान दस्ते (सी-60) के कंमाडो को प्रति महीने दिए जाने वाले भत्ते को बढ़ाकर दोगुना कर दिया है। इससे सी-60 फोर्स के कंमाडो को हर महीने चार हजार रुपए के बजाय अब आठ हजार रुपए प्रदान किए जाएंगे। सरकार के गृह विभाग ने कंमाडो भत्ता बढ़ाने के संबंध में 15 जून को शासनादेश जारी किया है। सी-60 फोर्स के केवल गड़चिरोली में कार्यरत कंमाडो को यह भत्ता लागू रहेगा। भत्ता वृद्धि का लाभ दूसरे अधिकारियों को नहीं मिल सकेगा। सरकार का कहना है कि नक्सल प्रभावित गड़चिरोली में सी-60 फोर्स के जवानों को दिन- रात नक्सलियों को खोजने के लिए अभियान चलाना पड़ता है। उन्हें हर क्षण मौत का सामना करना पड़ता है। इसके मद्देनजर सरकार ने सी-60 फोर्स कंमाडो के मानधन में बढ़ोतरी का फैसला किया है। 

Created On :   16 Jun 2022 4:38 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story