- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- गड़चिरोली की पुलिस दादालोरा खिड़की को...
गड़चिरोली की पुलिस दादालोरा खिड़की को मिली अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान
डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली. जिला पुलिस दल के पुलिस दादालोरा खिड़की योजना का विश्वस्तर पर संज्ञान लिया गया है। हाल ही में अंतरराष्ट्रीय स्तर का "आईएसीपी", वर्जिनीया युनिवर्सिटी (इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ चिफ ऑफ पुलिस) का "लीडरशिप इन कम्युनिटी पोलिसिंग" अवार्ड घोषित किया गया है। इस पुरस्कार में "बेस्ट इन लार्ज एजन्सी" विभाग से गड़चिरोली पुलिस दल का चयन किया गया। इस पुरस्कार के कारण गड़चिरोली पुलिस दल का नाम विश्वस्तर पर दर्ज हुआ है। आगामी 18 अक्टूबर को डेल्लास में इस पुरस्कार का वितरण होगा, जिसके लिए स्वयं गड़चिराेली के पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल उपस्थित होंगे, ऐसी जानकारी मिली है। "आईएसीपी" का "लीडरशिप इन कम्युनिटी पोलिसिंग" पुरस्कार राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पिछड़े घटकों के लिए उत्कृष्ट कार्य करनेवाली संस्था व व्यक्ति को दिया जाता है। इस पुरस्कार में "बेस्ट इन लॉर्ज एजन्सी" विभाग से गड़चिरोली पुलिस दल का चयन किया गया है। गड़चिरोली पुलिस दल के पुलिस दादालोरा खिड़की योजना की ओर से पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल को सम्मानित किया जानेवाला है। जिले की भौगोलिक स्थिति का विचार करते हुए पुलिस दल को अनेक चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। जिले के उपविभागीय पुलिस अधिकारी कार्यालय / पुलिस स्टेशन / उपपुलिस स्टेशन/ पुलिस मदद केंद्र के सभी अधिकारी/अमलदार ने इस चुनौती को स्वीकार कर जिले के जरूरतमंद आदिवासियों तक पहुंचकर पुलिस दादालोरा खिड़की योजना के माध्यम से विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए प्रयास कर उल्लेखनीय कार्य किया है। अंतरराष्ट्रीय स्तर का उक्त पुरस्कार घोषित होने के चलते पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल ने जिले के सभी अधिकारी, कर्मचारियों की प्रशंसा की है। भविष्य में भी ऐसा ही कार्य करेंगे, ऐसी उम्मीद व्यक्त की है।
योजना के तहत चलाए जानेवाले उपक्रम
जिले के दुर्गम-अतिदुर्गम नक्सल प्रभावित क्षेत्र के वृद्ध, महिला, दिव्यांग, शालेय विद्यार्थी, बेरोजगार युवा, आत्मसमर्पित, नक्सल पीड़ित तथा आदिवासी नागरिकों के विकास को लेकर गंभीरता से विचार कर पुलिस दल के नागरी कृति शाखा अंतर्गत पुलिस थाना/उपपुलिस थाना व पुलिस मदद केंद्र के 53 जगह ‘पुलिस दादालोरा खिड़की’ उपक्रम शुरू है। इस पुलिस दादालोरा खिड़की के माध्यम से एक ही जगह नागरिकों को प्रोजेक्ट प्रगति अंतर्गत जाति प्रमाणपत्र, प्रोजेक्ट विकास अंतर्गत विभिन्न तरह की योजना, विभिन्न तरह के प्रमाणपत्र, गोपीनाथ मुंडे किसान दुर्घटना बीमा योजना, वोकेशनल ट्रेनिंग व रोजगार योजना, अग्निवीर ऑनलाइन आवेदन, प्रोजेक्ट कृषि समृद्धि, प्रोजेक्ट शक्ति तथा सरकार के अन्य उपक्रमों के माध्यम से सरकारी विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है। इस उपक्रम अंतर्गत इस दुर्गम क्षेत्र के नागरिकों को विकास के मुख्य प्रवाह में लाया जा रहा है
2 लाख से अधिक नागरिकों ने लिया योजना लाभ
अब तक पुलिस दादालोरा खिड़की के माध्यम से 2,14,538 नागरिकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ मिला है। इसमें प्रोजेक्ट प्रगति अंतर्गत 9,026 जाति प्रमाणपत्र, प्रोजेक्ट विकास अंतर्गत विभिन्न तरह की योजना- 55,320, 1,20,705 विभिन्न प्रमाणपत्र, गोपीनाथ मुंडे किसान दुर्घटना बीमा योजना 169, वोकेशनल ट्रेनिंग व रोजगार योजना 5,641, अग्निवीर ऑनलाइन आवेदन 173, प्रोजेक्ट कृषि समृद्धि 11,633, प्रोजेक्ट शक्ति 1,546 व अन्य उपक्रम 10,325 इस तरह लाभ दिलाया गया है।
Created On :   11 Aug 2022 9:43 PM IST