बेटे के शादी का निमंत्रण देने मातोश्री गए गाडगील तो लगने लगी ये अटकलें

Gadgil went to Matoshree for invite thakre to sons wedding
बेटे के शादी का निमंत्रण देने मातोश्री गए गाडगील तो लगने लगी ये अटकलें
बेटे के शादी का निमंत्रण देने मातोश्री गए गाडगील तो लगने लगी ये अटकलें

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिस तरह आयाराम-गयाराम की राजनीति शुरु हुई है उससे विपक्ष के नेताओं की विश्वसनियता खतरे में पड़ गई है। कांग्रेस विधायक अनंत गाडगील मातोश्री क्या गए उनके शिवसेना में शामिल होने की चर्चा शुरु हो गई। हालांकि उन्होंने कहा है कि वे अपने बेटे के विवाह का निमंत्रण उद्धव ठाकरे को देने मातोश्री गए थे। उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस में ही रहूंगा। शिवसेना में शामिल होने का मेरा कोई इरादा नहीं है। 

 मैं कांग्रेस में ही रहूंगाः अनंत गाडगील 

कांग्रेस के विधान परिषद सदस्य अनंत गाडगील बीते 23 अगस्त को उद्धव ठाकरे से मिलने मातोश्री गए थे। इसके बाद उनके शिवसेना में शामिल होने की चर्चा शुरु हो गई। इस पर गाडगील ने सफाई दी है। गाडगील कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिवंगत वीएन गाडगील के सुपुत्र हैं। उनकी आईएएस पत्नी मेधा गाडगिल महाराष्ट्र सरकार में अतिरिक्त मुख्य सचिव हैं। गाडगील परिवार गांधी परिवार का विश्वासपात्र माना जाता है।  

Created On :   26 Aug 2019 9:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story