- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- गायकवाड ने कहा - बोर्ड परीक्षा को...
गायकवाड ने कहा - बोर्ड परीक्षा को लेकर दो-तीन दिनों में लेंगे फैसला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य की स्कूली शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड ने सोमवार को कहा कि 10वीं और 12वीं की परीक्षा को लेकर दो से तीन दिनों के भीतर फैसला ले लिया जाएगा। ‘दैनिक भास्कर’ से बातचीत में गायकवाड ने कहा कि मंगलवार को होने वाली बैठक में नौवीं और 11वीं की परीक्षा की बाबत फैसला लिया जाएगा। उसके बाद दो से तीन दिनों के भीतर 10वीं और 12वीं की परीक्षा के बारे में भी अंतिम फैसला लिया जाएगा। इसके पहले रविवार को हुई राज्य मंत्रिमंडल का बैठक में भी इस बारे में चर्चा हुई थी। लॉकडाउन के चलते कुछ मंत्रियों ने परीक्षा को टालने की सलाह दी थी। जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा था कि अगले सप्ताह परिस्थिति की समीझा के बाद इस बारे में फैसला लिया जाएगा। गौरतलब है कि शिक्षक व छात्र संगठन कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह परीक्षा ऑफलाईन आयोजित किए जाने का विरोध कर रहे हैं।
ऑफलाईन ही हो बोर्ड परीक्षाः सतेज पाटील
कोरोना के बढ़ते संकट के कारण साप्ताहिक लॉकडाउन लागू होने के बाद राज्य बोर्ड की कक्षा 10 और 12 वीं की परीक्षाएं ऑनलाइन लेने की मांग उठ रही है लेकिन प्रदेश के गृह राज्य मंत्री सतेज पाटील ऑफलाइन परीक्षा के पक्ष में नजर आ रहे हैं। जबकि राज्य की स्कूली शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड ने कहा कि इस बारे में दो-तीन दिनों के भीतर फैसला लिया जाएगा। कोल्हापुर में पत्रकारों से बातचीत में पाटील ने कहा कि हर जिले में कक्षा 10 और 12 के विद्यार्थी 50 हजार से लेकर एक लाख तक हैं। इसलिए सभी स्कूलों और संस्थाओं को कब्जे में लेकर सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए ऑफलाइन परीक्षा के आयोजन में कोई मुश्किल नहीं होगी। एक सवाल के जवाब में पाटील ने कहा कि महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग (एमपीएससी) की परीक्षा भी तय समय पर होनी चाहिए। क्योंकि कई अभ्यर्थियों की आयु निर्धारित सीमा से ज्यादा हो जाती है। उल्लेखनीय है कि एमपीएससी की महाराष्ट्र दुय्यम सेवा अराजपत्रित समूह-ब संयुक्त पूर्व परीक्षा 2020 को 11 अप्रैल 2021 को आयोजित की गई है। इससे पहले सरकार ने कक्षा पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रमोट करने का फैसला लिया था।
Created On :   5 April 2021 8:32 PM IST