रिसॉर्ट में जुआ खेलते 64 गिरफ्तार,  पालघर पुलिस की कार्रवाई 

Gambling in resorts, 64 arrested - Palghar police action
रिसॉर्ट में जुआ खेलते 64 गिरफ्तार,  पालघर पुलिस की कार्रवाई 
रिसॉर्ट में जुआ खेलते 64 गिरफ्तार,  पालघर पुलिस की कार्रवाई 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के पालघर जिले में स्थित एक रिसॉर्ट से पुलिस ने जुआ खेलने के आरोप में 64 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से नकदी, मोबाइल फोन और गाड़ियां जब्त की गई हैं। छापेमारी के दौरान कुल 1 करोड़ 63 लाख रुपए की नकदी और दूसरे सामान जब्त किए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने सोमवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार तड़के रिसॉर्ट पर छापा मारा गया। यह रिसॉर्ट मुंबई-अहमदाबाद हाइवे के करीब स्थित मालजीपाडा इलाके में है। पुलिस के मुताबिक छापेमारी के दौरान आरोपी ताश का खेल तीन पत्ती खेलते मिले। पकड़े गए आरोपी मुंबई, ठाणे, पालघर और गुजरात के रहने वाले हैं। सिंह के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों में जुआ चलाने वाले शिरीष शेट्टी, संमित शेट्टी और रिसॉर्ट के मालिक हरीष ठाकुर भी शामिल हैं।

आरोपियों के पास से आठ लाख 63 हजार 250 रुपए नकद, 48 मोबाइल फोन, 10 गाड़ियां जब्त की गई है। पालघर पुलिस के प्रवक्ता हेमंत काटकर ने बताया कि मामले में वालीव स्टेशन में महाराष्ट्र जुआ रोकथाम कानून की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। छानबीन की जा रही है।  

 

Created On :   3 Sep 2018 3:20 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story