गांधी-नेहरु- सरदार काट चुके हैं जेल, आप पैसे देकर बन सकते हैं यहां के कैदी 

Gandhi-Nehru-Sardar have been jailed, you can become prisoners here by paying money
गांधी-नेहरु- सरदार काट चुके हैं जेल, आप पैसे देकर बन सकते हैं यहां के कैदी 
गांधी-नेहरु- सरदार काट चुके हैं जेल, आप पैसे देकर बन सकते हैं यहां के कैदी 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। वैसे तो लोग कभी जेल जाने की इच्छा नहीं रखते पर यहां तो लोग खुशी-खुशी जेल जाने को तैयार हैं। महाराष्ट्र में शुरु जेल पर्यटन को अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। पुणे की येरवड़ा जेल में शुरू किए गए जेल पर्यटन के लिए छात्रों-शिक्षकों में आकर्षण नजर आ रहा है। नौ दिनों में 367 लोगों ने येरवड़ा जेल के पर्यटन का लुप्त उठाया है। इसमें 326 विद्यार्थियों और 41 शिक्षक शामिल हैं। फिलहाल येरवड़ा जेल में पर्यटन के लिए आने वाले छात्र और शिक्षक सभी पुणे जिले के ही हैं। गुरुवार को प्रदेश सरकार के गृह विभाग के एक अधिकारी ने ‘दैनिक भास्कर’ को बताया कि फिलहाल स्कूलों के छात्र और शिक्षकों से येरवड़ा जेल पर्यटन के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है। लेकिन आने वाले समय में जेल पर्यटन के लिए लोगों को शुल्क देना पड़ेगा। इसके लिए गृह विभाग की ओर से प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है जिसको वित्त विभाग के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।

Created On :   18 Feb 2021 7:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story