पंडालों में नहीं जा सकेंगे भक्त, ऑनलाइन होंगे दर्शन

Ganesh Utsav - Devotees will not be allowed to go to the pandals, will have online darshan
पंडालों में नहीं जा सकेंगे भक्त, ऑनलाइन होंगे दर्शन
गणेश उत्सव पंडालों में नहीं जा सकेंगे भक्त, ऑनलाइन होंगे दर्शन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना महामारी के चलते इस साल गणेश उत्सव के दौरान भक्त प्रत्यक्ष पंडालों में आकर गणेशमूर्ति का दर्शन नहीं कर सकेंगे। राज्य सरकार ने भक्तों के गणेश पंडालों में आकर दर्शन करने पर रोक लगा दी है। सार्वजनिक गणेश मंडल भक्तों को केवल ऑनलाइन अथवा सोशल मीडिया के जरिए गणेशजी के दर्शन की सुविधा उपलब्ध करा सकेंगे। बुधवार को गृह विभाग की ओर से गणेश उत्सव के आयोजन के संबंध में संशोधित आदेश जारी किया गया है। इसके मुताबिक गणेश उत्सव के दौरान भक्तों के पंडाल में आकर गणेशमूर्ति का मुखदर्शन अथवा प्रत्यक्ष दर्शन पर रोक रहेगी। राज्य में सार्वजनिक मंडलों में चार फीट और घरों में दो फीट तक ऊंची गणेश मूर्तियां स्थापित की जा सकेंगी। आरती, भजन और कीर्तन के अलावा अन्य धार्मिक कार्यक्रमों में भीड़ को जुटने से टालने की अपील की गई है। श्रीगणेश के आगमन और विसर्जन पर कोई भी जुलूस नहीं निकाला जा सकेगा। विसर्जन स्थल पर किए जान वाली आरती को घर पर ही करने करना होगा। सरकार ने गणेश उत्सव को सादगी से मनाने का आह्वान किया है। इसके पहले सरकार के गृह विभाग ने बीते 29 जून के शासनादेश में भक्तों के पंडालों में आकर दर्शन की अनुमति दी थी। लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब संशोधित शासनादेश के जरिए पंडालों में आकर दर्शन के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है। 
 

Created On :   8 Sept 2021 10:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story