वीडियो वायरल करने की धमकी देकर करते रहे नाबालिक के साथ गैंग रेप -24 गिरफ्तार, 33 के खिलाफ दर्ज FIR

Gang rape with minor threatening to make video viral, 24 arrested, FIR registered against 33
वीडियो वायरल करने की धमकी देकर करते रहे नाबालिक के साथ गैंग रेप -24 गिरफ्तार, 33 के खिलाफ दर्ज FIR
शर्मसार करने वाला मामला वीडियो वायरल करने की धमकी देकर करते रहे नाबालिक के साथ गैंग रेप -24 गिरफ्तार, 33 के खिलाफ दर्ज FIR

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ठाणे के डोंबिवली इलाके में 15 साल की लड़की के साथ कई आरोपियों ने 8 महीने में अलग-अलग जगहों पर गैंग रेप किया। इस मामले में 33 के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। मानपाडा पुलिस ने मामले में गैंगरेप के आरोप में आईपीसी और पाक्सो कानून की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर 24 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही दो नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। पकड़े गए आरोपियों को कल्याण सत्र न्यायालय में पेश किया गया। जहां से आरोपियों को पुलिस हिरासत, जबकि दो नाबालिग आरोपियों को भिवंडी सुधार गृह में भेज दिया गया। मामले की छानबीन के लिए ठाणे पुलिस ने विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन कर दिया है। फरार तीन आरोपियों की तलाश की जा रही है। शिकायत के मुताबिक पीड़िता के साथ इसी साल जनवरी महीने में उसके एक दोस्त ने दुष्कर्म किया और उसने इसका वीडियो बना लिया। इसके बाद उसने अपने दूसरे दोस्तों को भी लड़की का वीडियो दे दिया। इसी वीडियो के आधार पर लड़की को ब्लैकमेल कर उसके उत्पीड़न का सिलसिला शुरू हो गया। आरोपियों ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर उसे डोंबिवली, बदलापुर, रबाले, मुरबाड जैसी अलग-अलग जगहों पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करना शुरू कर दिया। मामले में कई आरोपी रसूखदार परिवारों से हैं। पिछले आठ महीनों से जारी शोषण का सिलसिला नहीं रुका और लड़की को वीडियो के सहारे धमकाकर उसके उत्पीड़न जारी रहा तो आखिरकार बुधवार रात लड़की पुलिस स्टेशन पहुंची और उसने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने लड़की की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 376(एन), 376(3), 376 (डी)(ए) के साथ पाक्सो कानून की धारा 4, 6 और 10 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पीड़ित लड़की को इलाज के लिए कलवा स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  

शेखपुराः नाबालिग से गैंगरेप, सरसों की खेत में रेप का बनाया अश्लील वीडियो -  Good Morning News

दोषियों को मिले कड़ी सजा

मामले में दोषियों को कड़ी सजा दिए जाने की मांग करते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मानपाडा पुलिस स्टेशन के बाहर पहुंच गए। दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता आरोपियों को अपने हवाले करने की मांग कर रहे थे। बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को देखते हुए सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात करना पड़ा। मौके पर पहुंची राकांपा नेता विद्या चव्हाण ने कहा कि आरोपियों को उनके हवाले किया जाए जिससे उन्हें सबक सिखाया जा सके। उन्होंने कहा कि आरोपी किसी भी राजनीतिक पार्टी से जुड़े हों उन्हें बख्शा नहीं जाना चाहिए। महाराष्ट्र भाजपा उपाध्यक्ष चित्रा वाघ भी पुलिस स्टेशन पहुंची। उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध को लेकर राज्य सरकार गंभीर नहीं है। विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि यह बेहद भयंकर और पीड़ादायक मामला है। महिलाओं के खिलाफ अत्याचार की बढ़ती घटनाएं रोष उत्पन्न करने वालीं हैं। सरकार को इन मामलों को गंभीरता से लेते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।  

Alert! Pakistani fraudsters using WhatsApp to loot money; Defence ministry  issues advisory | Pakistani News – India TV

वाट्सएप डीपी पर दोस्त की तस्वीर लगा कर बुजुर्ग से ठगे 10 लाख

उधर दोस्त की तस्वीर वाट्सएपकी डीपी पर लगाकर एक 63 वर्षीय बुजुर्ग को 10 लाख का चूना लगाने वाले आरोपी को मुंबई पुलिस के साइबर सेल ने गिरफ्तार किया है। पुलिस की सक्रियता के चलते आरोपी के खाते में जमा 8 लाख 13 हजार रुपए भी फ्रीज कर दिए गए हैं जो उसने बुजुर्ग से हासिल किए थे। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी ने बुजुर्ग के फेसबुक अकाउंट से उनके अमेरिका में रहने वाले दोस्त श्रीराम सोमेश्वर के बारे में जानकारी हासिल की। फिर सोमेश्वर की तस्वीर लगाकर एक वाट्सएप अकाउंट से जरूरत का हवाला देते हुए पैसे मांगे। साथ ही पैसे जल्द वापस करने का वादा किया। ठगी के शिकार हुए अजय मेहता ने वाट्सएप की डीपी पर अपने दोस्त की तस्वीर देखी तो उन्हें लगा कि सच में उनके दोस्त को ही पैसों की जरूरत है। उन्होंने बताए गए खाते में 10 लाख रुपए भेज भी दिए। लेकिन बाद में आरोपी के वादे के मुताबिक उन्होंने पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने उन्हें धमकाने के लिए पिस्तौल की तस्वीर वाट्सएप के जरिए भेजी। मेहता के पास सोमेश्वर का जो पुराना नंबर था, उन्होंने उस पर फोन किया तो उनके होश उड़ गए। सोमेश्वर ने बताया कि उन्होंने कोई पैसे नहीं मांगे थे। ठगी का एहसास होने के बाद मेहता ने मामले की शिकायत पुलिस से की। डीसीपी रश्मी करंदीकर के निर्देश पर प्रभारी पुलिस निरीक्षक संजय गोविलकर की अगुआई में मध्य विभाग साइबर पुलिस ने सम्राट चौधरी (46) नाम के आरोपी को कांदिवली इलाके से दबोच लिया। पुलिस को मामले में एक और आरोपी की तलाश है। 

सोशल मीडिया पर रहे सावधान 

दरअसल सोशल मीडिया लोगों से जुड़ने का साधन है लेकिन यह लोगों के बारे में कई ऐसी जानकारियां सार्वजनिक कर देती है जो उन्हें अपराधियों का शिकार बना देती है। ऐसे में पुलिस ने लोगों को आगाह किया है कि वे सोशल मीडिया की सुरक्षा को लेकर खास सावधानी बरतें और ज्यादा निजी जानकारियां साझा न करें। खासकर सिर्फ सोशल मीडिया पर संपर्क के बाद किसी को पैसे न भेजे और इसकी पुष्टि कर लें कि मदद सही व्यक्ति तक जा रही है। 

 


 

Created On :   23 Sept 2021 8:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story