खेत में ले जाकर नाबालिक से गैंगरेप

gang raped with a minor girl
 खेत में ले जाकर नाबालिक से गैंगरेप
 खेत में ले जाकर नाबालिक से गैंगरेप

डिजिटल डेस्क, अमरावती। अंबादेवी दर्शन के लिए निकली उस नाबालिग ने कभी सोचा न था कि उसका परिचित व्यक्ति जिस पर उसे काफी भरोसा था वही अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसकी इज्जत को तार-तार कर देगा। एक नाबालिग को उसी के परिचित एक ऑटो चालक ने अपहरण कर अपने तीन दोस्तों के साथ गणोजा देवी गांव के एक खेत में ले जाकर गैंगरेप किया। 

यह बात गांव के लोगों को पता चलते ही तुरंत उन्होंने घटनास्थल पहुंचकर आरोपियों की पिटाई की। मौके का फायदा उठाते हुए दो आरोपी भागने में कामयाब हुए, जबकि दो युवकों को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया। मामले में पुलिस ने किशोरी की शिकायत पर चारों आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार गाडगेनगर परिसर निवासी 17 वर्षीय नाबालिग अंबादेवी मंदिर में दर्शन के लिए गई थी।

जहां नाबालिग को उसी के परिचित सागर नामक ऑटो चालक मिला। सागर ने किशोरी को बहलाफुसला कर अपने ऑटो में बिठाया और बडनेरा की ओर घुमाने ले गया। जहां सुनसान जगह देखकर सागर ने जबरदस्ती किशोरी से गैंग रेप किया। शाम 6 बजे वापस किशोरी को लेकर सागर जयस्तंभ चौक आया और नागपुरी गेट परिसर में ले गया। वहां सागर ने अपने तीन दोस्तों को बुलाया जिसमें नवाब खान अजीज खान (35, अलीम नगर), सादिक शाह व अन्य एक आरोपी नागपुरी गेट परिसर में आए और किशोरी के साथ ऑटो में बैठ गए ।

रात को वे नाबालिग को लेकर गणोजी देवी गांव के एक खेत में ले गए और चारों ने मिलकर किशोरी से गैंग रेप किया। किशोरी ने शोर मचाया तो यह बात गांव के लोगों को पता चली। तुरंत गांव के कुछ युवक घटनास्थल पहुंचकर नाबालिग किशोरी को चारों के चंगुल से छुड़ाया और  जमकर पिटाई की।  यह बात बजरंग दल और शिवसेना के कार्यकर्ताओं को पता चलते ही बड़ी संख्या में वह भी लोग घटनास्थल पर पहुंच गए । अंधेरे का फायदा उठाते हुए दो आरोपी जंगल की ओर भाग गए। लेकिन लोगों ने दो आरोपियों को पुलिस ने धरदबोचा।

घटना की गंभीरता देखते तुरंत गांव के लोगों ने नाबालिग और दोनों आरोपियों को भातकुली थाना लेकर गए और वहां से देर रात कोतवाली पुलिस थाना आए। उस समय कोतवाली पुलिस थाने में किशोरी के माता-पिता के साथ सैकड़ों नागरिक मौजूद थे और तुरंत आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। माहौल बिगड़ता देख थानेदार मनीष ठाकरे ने किशोरी की शिकायत पर चारों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Created On :   25 Sept 2017 6:28 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story