- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- डिजिटल लाइब्ररी से प्रवाहित हो रही...
डिजिटल लाइब्ररी से प्रवाहित हो रही ज्ञान की गंगा

डिजिटल डेस्क, तिवसा (अमरावती)। वर्तमान दौर में जहां शिक्षा संबंधी कार्यों में बस्ते की जगह टैब ने ले ली है। बस्ते से किताबों का बोझ कम करते हुए डिजिटल शिक्षा प्रणाली पर जोर दिया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र की शालाएं भी इससे अछूती नहीं रहीं। तिवसा तहसील अंतर्गत ग्राम शेंदोला खुर्द की लाइब्ररी भी पूरी तरह से डिजिटल हो चुकी है। यह लाइब्ररी गांव के युवाओं के लिए ज्ञान प्रवाहित करनेवाली गंगा बन चुकी है। तिवसा तहसील अंतर्गत ग्राम शेंदोला खुर्द को मुख्यमंत्री ग्राम परिवर्तन विकास योजना में शामिल किया गया है। इस योजना अंतर्गत एक लाख रुपए की लागत से शेंदोला में डिजिटल लाइब्ररी का निर्माण किया गया है। यहां पर गांव के युवा डिजिटल प्रणाली से पढ़ाई करते नजर आ रहे हैं।
आसान हुई शिक्षा की राह
शेंदोला के अधिकांश विद्यार्थी और युवाओं को पढऩे के लिए रोजाना अमरावती की दौड़ लगानी पड़ती थी। आवागमन के संसाधनों के अभाव में कई बार पढ़ाई का समय भी निकल जाया करता था लेकिन अब गांव में ही डिजिटल लाइब्ररी आरंभ होने के कारण युवाओं और विद्यार्थियोंं की यह मुश्किल आसान हो चुकी है। शेंदोला खुर्द की लगभग 200 लोगों की आबादी है। यहां के अधिकांश नागरिक खेतीबाड़ी पर ही निर्भर हैं लेकिन खेतीबाड़ी में ज्यादा लाभ न होने के कारण पढ़ाई-लिखाई कर नौकरी पर लगने का सपना युवा देख रहे हैं और इस सपने को पूरा करने के लिए डिजिटल लाइब्ररी करागर साबित हो रही है। इस लायब्ररी में कम्प्यूटर के अलावा प्राजेक्टर भी लगाया गया है। इसलाइब्ररी में देश के विविध राज्यों के साथ ही विदेशों में घटित होनेवाली संपूर्ण गतिविधियों की जानकारी इंटरनेट के माध्यम से युवाओं को आसानी से मिल जाती है। इस कारण युवाओं का रुझान डिजिटल लाइब्ररी की ओर बढ़ता जा रहा है।
गांव में बह रही बदलाव की बयार
शेंदोला खुर्द को डिजिटल बनाने की दिशा में जिला प्रशासन की ओर से कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। गांव में एक ही आटा पिसाई केंद्र स्थापित किया जाएगा। इस आटा पिसाई केंद्र के माध्यम से सालभर ग्रामवासियों को नि:शुल्क आटा पीसकर दिया जाएगा। हालांकि इसके लिए सिर्फ एक मर्तबा ही अल्प टैक्स का भुगतान करना पड़ेगा।
थर्ड आई की निगरानी में होगा गांव का चप्पा-चप्पा
गांव में लूटपाट, चोरी, मामूली विवाद आदि पर निगाह रखने तथा गांव की सुरक्षा की दृष्टि से गांव के मुख्य स्थलों और मुख्य मार्ग पर सीसी टी.वी. कैमरे लगाए जाएंगे। यह सीसी टीवी कैमरे गांव में घटित होनेवाली गतिविधियों पर निगाहें रखेंगे। डिजिटल लायब्ररी के अलावा यहां की लाइब्ररी में हजारों ग्रंथ रखे जाएंगे ताकि विद्यार्थियों को पुस्तकीय ज्ञान का लाभ मिल सके। इसके अलावा अन्य विकासात्मक कार्यों का भी प्रस्ताव तैयार किया गया है। इनमें शिक्षा संबंधी, कृषि, कृषि पूरक व्यवसाय, स्वास्थ्य, पशु संवर्धन के साथ ही अन्य विकास कार्यों का प्रारूप तैयार किया गया है।
स्पर्धा परीक्षा की किताबें भी उपलब्ध करवायी जाएंगी
सरकार की ओर से गांव में बड़े पैमाने पर विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है। इस दिशा में कामकाज भी आरंभ हो चुका है। डिजिटल लाइब्ररी के माध्यम से युवाओं को लाभ हो रहा है। यूपीएससी और एमपीएसी स्पर्धा परीक्षाओं के लिए स्पर्धा परीक्षा की किताबें छात्रों की डिमांड पर उपलब्ध करवायी जा रही हैं। (विजयसिंह राजपूत ) (ग्राम परिवर्तक, शेंदोला खुर्द)
Created On :   3 April 2018 4:10 PM IST