- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- अवैध बिक्री के लिए घर में रखा गांजा...
अवैध बिक्री के लिए घर में रखा गांजा जब्त
डिजिटल डेस्क शहडोल ब्यौहारी पुलिस ने घर में दबिश देकर अवैध बिक्री के लिए रखा ८०० ग्राम गांजा जब्त किया है। सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र अंतर्गत जुनिया टोला में विरेश द्विवेदी की पत्नी निवासी जुनिया टोला ने अपने घर में अवैध गांजा बिक्री करने के उद्देश्य से रखा है। सूचना पर ब्यौहारी पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपिया विरेश द्विवेदी की पत्नी के घर में जाकर तलाशी लेने पर उसके घर से 800 ग्राम गांजा जब्त किया। पूछताछ में बताया गया कि गांजा ब्यौहारी निवासी बेटू शुक्ला ने बेचने के लिए दिए था। गांजा जब्त कर आरोपियों के विरुद्ध एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई। थाना प्रभारी ब्यौहारी अनिल कुमार पटेल के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में उनि मोहन पडवार, आरक्षक ललिता पटेल, मलिकण्ठ भट्ट, अजय उपाध्याय की भूमिका थी।
उल्लेखनीय है कि डीसी सागर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं अवधेश कुमार गोस्वामी पुलिस अधीक्षक के द्वारा जिले को नशामुक्त जिला बनाने के लिए ऑपरेशन प्रहार की घोषणा कर जिला स्तर पर एक विशेष टीम गठित की थी और आम जन सामान्य से नशे की बुराई को दूर करने के लिए सूचनाएं प्राप्त करने के लिए मोबाईल नम्बर 7587636166 जारी किया गया था।
Created On :   5 Feb 2022 3:45 PM IST