- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- विकसित जिलों की सूची में होगा...
विकसित जिलों की सूची में होगा गड़चिरोली-CM फडणवीस
डिजिटल डेस्क ,गड़चिरोली।मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने आदिवासी बहुल और नक्सल प्रभावित गड़चिरोली जिले के विकास के लिए तिजोरी खोल दी है। विभिन्न योजनाओं के माध्यम से स्थानीय आदिवासियों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ दिया गया है। जल्द ही अतिपिछड़े गड़चिरोली जिले को विकसित जिलों की सूची में शामिल किया जाएगा। गड़चिरोली शहर में निर्मित जिला महिला एवं बाल अस्पताल और राजस्व विभाग के नियोजन भवन का लोकार्पण करने के अवसर पर वे बोल रहे थे। इस अवसर पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डा. दीपक सावंत और आदिवासी विकास एवं वनराज्यमंत्री व जिले के पालकमंत्री अम्ब्रीशराव आत्राम प्रमुखता से उपस्थित थे।
कुपोषण रोकने भी कारगर साबित होगा हास्पिटल
मुख्यमंत्री ने कहा कि, जिले में कुपोषण, माता, बाल मृत्यु की दर कम करने में महिला एवं बाल अस्पताल कारगर साबित होगा। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा इस अस्पताल में अत्याधुनिक उपकरण उपलब्ध करवाए गए हैं। राज्य में एकमात्र इसी अस्पताल में सेंट्रल क्लीनिकल लेबॉरेटरी की सुविधा उपलब्ध करवाई गयी है। अब इसी अस्पताल में गर्भवती माताओं व नवजात का उपचार होगा। अस्पताल में महिलाओं के गर्भाशय के कैन्सर की चिकित्सा भी की जाएगी। इसके लिए अस्पताल में काल्पोस्कोपी उपकरण लगाया गया है। अस्पताल में सिवेज ट्रीटमेंट प्लांट, सोलर वॉटर हीटर तथा रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम भी दिया गया है। अत्याधुनिक अस्पताल के माध्यम से अब जिले के कुपोषण का प्रमाण कम करने का प्रयास किया जाएगा।
चामोर्शी में बनेगा उपजिला हास्पिटल : सावंत
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डा. दीपक सावंत ने कहा कि जिले के चामोर्शी क्षेत्र में इन दिनों मरीजों की संख्या बढ़ रही है। जिसके चलते जिला अस्पताल मरीजों से खचाखच भरा रहता है। लगातार हो रही मांग के मद्देनजर चामोर्शी तहसील मुख्यालय में जल्द ही उपजिला अस्पताल मंजूर किया जाएगा। यहां 100 बेडों की व्यवस्था के साथ अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।
बेघरों के पास होगा अपना आशियाना
मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि गड़चिरोली जिला 100 प्रतिशत शौचमुक्त जिला घोषित हुआ है। अब जिले को बेघरमुक्त जिला बनाने का लक्ष्य है। आगामी 2 वर्ष में यह लक्ष्य पूरा किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संकल्पना से प्रधानमंत्री आवास योजना क्रियान्वित की गई है। जिले के गरीबों को योजना के तहत घरकुल मंजूर किए जाएंगे। आगामी 3 माह में योजना के लाभार्थियों को पहले हफ्ते की निधि वितरित की जाएगी।
एनआरएचएम के ठेका कर्मियों ने किया वॉकआउट
जिलाधिकारी कार्यालय के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम के दौरान ज्ञापन देने की अनुमति नहीं दिए जाने के विरोध में एनआरएचएम के ठेका कर्मचारियों ने कार्यक्रम स्थल से वॉक आउट कर दिया। ठीक इसी समय मुख्यमंत्री फडणवीस का भाषण चल रहा था। तभी दर्जनों ठेका कर्मियों के अचानक बर्हिगमन से कार्यक्रमस्थल में खलबली मच गई। कार्यक्रम समाप्ति के बाद एनआरएचएम के ठेका कर्मचारियों ने स्वास्थ्य मंत्री डा. सावंत के वाहन का घेराव कर लंबित मांगों का ज्ञापन सौंपा।
Created On :   16 April 2018 3:01 PM IST