- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Girl molested on the pretext of giving lift jail to accused
दैनिक भास्कर हिंदी: लिफ्ट देने के बहाने 13 साल की लड़की से छेड़छाड़ पड़ी महंगी, आरोपी को एक साल सश्रम कारावास

डिजिटल डेस्क, नागपुर। एक 13 वर्षीय लड़की से छेड़छाड़ करना एक युवक को महंगा पड़ा। जिला व सत्र न्यायालय में एक 13 वर्षीय छात्रा को लिफ्ट देने के बहाने आरोपी द्वारा उससे छेड़छाड़ करने व बाद में उसके घर के सामने जाकर उसे परेशान करने के प्रकरण में आरोपी निखिल बापूराव सलाम को जिला व सत्र न्यायालय ने एक वर्ष सश्रम कारावास और 1 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है। जुर्माने की रकम नहीं भरने पर आरोपी को एक माह की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार 13 वर्षीय छात्रा की शिकायत पर वर्ष-2018 में आरोपी निखिल सलाम पर कोंढाली थाने में धारा 354 अ, 411, सहधारा 8,12 पॉक्सो के तहत मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी निखिल को गिरफ्तार किया था। करीब दो वर्ष पहले मार्च माह में पीड़ित बालिका स्कूल जाने के लिए खुर्सापार फाटा के पास अकेली खड़ी थी। इस दौरान आरोपी निखिल सलाम (24), खुर्सापार निवासी वहां पहुंचा। उसने बालिका से पूछा कि, कहां जाना है। बालिका ने उसे बताया कि, खुर्सापार की स्कूल में जाना है। आरोपी ने बालिका को अपने दोपहिया वाहन पर बैठाकर स्कूल छोड़ने की बात की। इंकार करने पर उसने बालिका के साथ छेड़छाड़ की।
आरोपी दूसरे दिन पीड़ित छात्रा के घर के सामने चककर लगाकर उसे परेशान करने लगा। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया। इस प्रकरण की जांच कोंढाली थाने के तत्कालीन पुलिस उप-निरीक्षक वी. के. कोरडे ने आरोपी के खिलाफ न्यायालय में आरोप पत्र पेश किया। जिला व सत्र न्यायालय ने सोमवार काे इस प्रकरण की सुनवाई करते हुए आरोपी निखिल सलाम को दोषी करार देते हुए सश्रम कारावास व जुर्माना भरने की सजा सुनाई है। सरकार की ओर से अधिवक्ता सोनाली राऊत ने पैरवी की। इस दौरान पुलिस अधिकारी अरुण भुरे, प्रमोद पाटील, राजेन्द्र वानखेडे, शंकर तराडे, हवलदार सुनील आदमने ने सहयोग किया।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर की सेंट्रल जेल में बंद पड़ी वीडियो कॉलिंग सुविधा , साल भर में 60 कॉल कर सकते थे कैदी
दैनिक भास्कर हिंदी: पुणे की कंपनी ने नागपुर के 450 निवेशकों को 60 लाख से ठगा , मल्टीलाइन मार्केटिंग के झांसे में आकर गंवाई रकम
दैनिक भास्कर हिंदी: शादी की सालगिरह पास आई लेकिन पाकिस्तान से ससुराल नागपुर नहीं पहुंची युवती -जानिए क्यों हो रही परेशानी
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर में छिपकर बैठा था तृणमूल कांग्रेस नेता का हत्यारा, सलाखों के पीछे
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली : संसदीय संस्थाओं के कामकाज में सुधार की वकालत, कल नागपुर आ रहे हैं उपराष्ट्रपति