- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- लड़की ने प्रेमी के साथ की थी युवक...
लड़की ने प्रेमी के साथ की थी युवक की हत्या - अंधी हत्या का पर्दाफाश, मदद करने वाले दोस्त सहित 3 आरोपी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क शहडोल । ब्यौहारी पुलिस ने ग्राम खरपा निवासी मंतलाल प्रजापति नामक युवक की अंधी हत्या के मामले का पर्दाफाश कर लिया है। युवती ने अपने प्रेमी और दोस्त के साथ मिलकर युवक की इसलिए हत्या कर दी थी क्योंकि मृतक ने उसे प्रेमी के साथ बात करते देख लिया था और घर में बता देने की बात कही थी।
पुलिस ने तीनों आरोपियों राजकुमार उर्फ अतुल प्रजापति 22 वर्ष निवासी पिपरांव थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी, सोनू उर्फ राजकुमार प्रजापति 20 वर्ष निवासी चंदोली बाणसागर थाना देवलोंद एवं रेशमी उर्फ बॉबी प्रजापति 19 वर्ष निवासी खरपा को धारा 302, 201, 34 ताहि के तहत रविवार को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायालय में पेश किया। मृतक मंतलाल प्रजापति के भाई रामलाल ने एक अक्टूबर को थाने में इस आशय की सूचना दी कि 30 सितंबर को ब्यौहारी जाने के लिए सायकल से निकले मंतलाल की लाश पतेरी जंगल के पास शंकर सिंह गोंड के खेत में मिली है। मृतक के सिर, गले में चोट तथा सीने में नाखून जैसे निशान मिले। स्थल से एक किलोमीटर दूर टिकरी टोला पगडंडी रास्ते में संघर्ष के निशान पाए गए। पीएम के बाद हत्या का प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरु की गई। पता चला कि 30 तारीख की शाम 7 बजे मृतक को अनिल प्रजापति व रेशमी प्रजापति के साथ रास्ते में देखा गया था।
हत्या कर खेत में फेंका था शव
पुलिस ने दोनों को तलब कर पूछताछ की। जिन्होंने वारदात को अंजाम देना कबूल कर लिया। रेशमी ने बताया कि वह पीपर जंगल की पगडंडी रास्ते में बाइक में बैठकर राजकुमार व सोनू के साथ बात कर रही थी। उसी समय गांव की ओर जाते मंतलाल प्रजापति ने देख लिया। जब वह घर टिकरीटोला आ रही थी जो रास्ते में मंतलाल बोलने लगा कि तुम जंगल में किससे बात कर रही थी, क्यों गई थी, तेरे घर वालों को बता दूंगा। रेशमी ने मोबाइल से राजकुमार व सोनू को बुलाया। तीनों ने मंतलाल की हत्या करने के बाद शव खेत में फेंक दिया।
Created On :   7 Oct 2020 5:58 PM IST