कुएं में मिली लड़की की लाश, परिजन ने लगाया हत्या का आरोप

Girls body found in well, her house burnt in Koregaon violence
कुएं में मिली लड़की की लाश, परिजन ने लगाया हत्या का आरोप
कुएं में मिली लड़की की लाश, परिजन ने लगाया हत्या का आरोप

डिजिटल डेस्क, पुणे। कोरेगांव भीमा हिंसा के दूसरे दिन जिस परिवार का घर जलाया गया था। उस परिवार की 19 साल की बेटी की लाश रविवार को कुएं में मिली। मृतक की बेटी का कहना है कि उसकी हत्या की गई है। जिसे आत्महत्या दिखाने की कोशिश की गई है। पुलिस के मुताबिक 19 वर्षीय पूजा सुरेश संकट की लाश कुएं में मिली हैं। घटना को लेकर शिक्रापुर पुलिस थाने में नौ लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया गया है। 

घर खाली करने की मिल रही थी धमकियां 
पूजा शनिवार की दोपहर से लापता थीं। उसके परिवारवालों ने शिक्रापुर पुलिस थाने में लापता होने की शिकायत भी दर्ज कराई थी। रविवार की दोपहर घर के पास एक कुएं में उसकी लाश पाई गई। इस संदर्भ में उसके पिता सुरेश सकट का कहना है कि मैं परिवार के साथ पिछले 15 सालों से कोरेगांव भीमा स्थित पीडब्ल्यूडी की खुली जगह पर रह रहा हूं। पिछले कई महीनों से घर खाली करने के लिए धमकियां आ रही थीं। 

मामले की जांच की मांग 
18 नवंबर 2017 को ने पुलिस में शिकायत भी दी थी। 1 जनवरी को कोरेगांव भीमा में दंगे हुए और दूसरे ही दिन मेरा घर जला दिया गया। जो लोग मुझे घर खाली करने के लिए धमकियां दे रहे थे। उन्होंने ही इस घटना को अंजाम दिया है। मामले में अब तक चार बार शिकायत दी गई हैं। इस बात को लेकर बेटी की हत्या कर उसका शव कुएं में फेंका गया होगा। इस आशंका के चलते पीड़ित परिवार ने मामले की जांच कराने की माग की है।

Created On :   23 April 2018 9:16 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story