नदी के बीच सेल्फी ले रही युवतियां, अचानक आई बाढ़ में फंसी - रेस्क्यू टीम ने बचाई जान

नदी के बीच सेल्फी ले रही युवतियां, अचानक आई बाढ़ में फंसी - रेस्क्यू टीम ने बचाई जान

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/जुन्नारदेव। जुन्नारदेव के बेलखेड़ी से लगे पिकनिक स्पाट पर घूमने गई युवतियों में से दो युवतियां पेंच नदी में सेल्फी ले रही थी। इसी बीच पहाड़ी पर गिरे पानी की वजह से नदी में अचानक बाढ़ आ गई। दोनों युवतियां एक पत्थर पर फंस गई। पानी के बहाव में फंसी दोनों युवतियों की चीख पुकार सुनकर उनके साथ आई अन्य सहेलियों ने आसपास के लोगों की सूचना दी। कोटवार ने युवतियों के नदी में फंसने की सूचना पुलिस को दी। नदी के तेज बहाव के बीच फंसी युवतियों को बचाने रेस्क्यू टीम मौके पर बुलाई गई। लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम ने दोनों सहेलियों को नदी से बाहर निकाला।
पुलिस ने बताया कि डुंगरिया निवासी मेघा जावरे और वार्ड नम्बर दो निवासी वंदना त्रिपाठी अन्य सहेलियों के साथ गुरुवार को बेलखेड़ी स्थित पेंच नदी घूमने गई थी। नदी में उथला पानी था। दोनों सहेलियां नदी के बीच पत्थर पर खड़ी होकर सेल्फी ले रही थी। इस बीच पहाड़ी पर हुई बारिश का पानी अचानक ही नदी में आने से बाढ़ की स्थिति बन गई। दोनों सहेलियां उसी पत्थर पर फंस गई। नदी के बाहर मौजूद अन्य युवतियों ने मदद के लिए आसपास के लोगों को आवाज दी। कोटवार कमलाबाई ने तहसीलदार को सूचना दी। युवतियों के नदी में फंसे होने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और रेस्क्यू टीम ने रस्सियों और सेफ्टी जैकेट व ट्यूब की मदद से पत्थर पर फंसी युवतियों को नदी से बाहर निकाला। मौके पर एसडीओपी एसके सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मी पहुंच गए थे।


 

Created On :   24 July 2020 8:50 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story