गीतांजलि एक्सप्रेस का डिब्बा पटरी से उतरा, घंटों बाधित रहा टेल ट्रैफिक

Gitanjali Express derailed, rail traffic remained disrupted for hours
गीतांजलि एक्सप्रेस का डिब्बा पटरी से उतरा, घंटों बाधित रहा टेल ट्रैफिक
गीतांजलि एक्सप्रेस का डिब्बा पटरी से उतरा, घंटों बाधित रहा टेल ट्रैफिक

डिजिटल डेस्क, अकोला। बोरगांव मंजू से काटेपूर्णा के दौरान हावड़ा-मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस का अंतिम डिब्बा लगेज बेपटरी हो गया। घटना मंगलवार सुबह करीब 11.15 बजे घटी। इस घटना में कोई जन हानि नहीं हुई है, लेकिन डिब्बा पटरी से उतर जाने की वजह से रेल यातायात पर असर पड़ा। 1.10 बजे ट्रेन शुरु हुई, जो 2.04 बजे अकोला रेलवे स्टेशन पर पहुंची। मरम्मत के बाद ट्रेन को 3.35 बजे के आसपास भुसावल की ओर रवाना किया गया। शाम 7 बजे तक ट्रैक मरम्मत का कार्य जारी था, जिस कारण एक तरफ का यातायात पूरी तरह ठप पड़ा हुआ था। हटिया-पुणे एक्सप्रेस को मूर्तिजापुर व महाराष्ट्र एक्सप्रेस को मूर्तिजापुर स्टेशन के करीब खड़ा रखा गया था। 

Created On :   9 March 2021 9:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story