- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Go airline staffers booked for abetting youth suicide in ajni police station
दैनिक भास्कर हिंदी: गो एअर लाइन्स के दो अधिकारियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज,सहकर्मी को आत्महत्या के लिए विवश करने का मामला

डिजिटल डेस्क, नागपुर। गो एअर लाइंन्स के दो अधिकारियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। अपने सहकर्मी की मौत के लिए जिम्मेदार होने का आरोप है। घटित प्रकरण में गुरुवार की देर रात अजनी थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार चंद्रमणी नगर निवासी मंथन महेंद्र चव्हान 19 वर्ष गो एअर लाइंन्स में बतौर एअर ट्रैफिक कंट्रोल के रूप में कार्यरत था। 30 मई 2019 से कुछ दिनों पूर्व बीमार था। इस कारण वह अवकाश पर था। इसके बाद भी गो एअर लाइंन्स के स्थानीय प्रबंधक अक्षय पाटील और वरिष्ठ रैम्प प्रबंधक निलय जनबंधु मंथन के मोबाइल पर फोन और संदेशे भेजकर परेशान करते थे।
फोन और एसएमएस से कर रहे थे प्रताड़ित
बीमार होने के बाद भी मंथन को डयूटी पर बुलाया जा रहा था,जबकि मंथन का बहुत ज्यादा स्थास्थ्य खराब था । घर में रहकर वह स्वास्थ्य लाभ लेना चाहता था। इस बीच प्रतिदिन की प्रताड़नाओं से त्रस्त होकर उसने 30 मई की दोपहर में खिड़की के ग्रील को रस्सी बांधकर फांसी लगा ली। जिससे उसकी मौत हो गई। मंथन की मां पुलिस विभाग में कार्यरत है। घटना को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का भी दौर चला है। इस बीच मंथन के पिता महेंद्र चव्हान (55 ) की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया गया है,जबकि इसके पहले मामले को आकस्मिक मृत्यु के तौर पर दर्ज किया गया था।
जांच में मिले धमकी भरे संदेश
जांच के दौरान पुलिस को मंथन के मोबाइल में धमकी भरे संदेश मिले हैं। इसके आधार पर अक्षय और निलय के खिलाफ मंथन को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया गया है,लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। दोनों आरोपियों को बहुत जल्द गिरफ्तार करने का दावा पुलिस सूत्रों ने व्यक्त किया है। घटना से गो एअर लाइंन्स कंपनी प्रबंधन में भी हड़कंप मचा हुआ है। जांच जारी है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: 6 दिन में नागपुर विभाग से 15 करोड़ 86 लाख की टिकट कैन्सील
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर से नहीं उड़ पा रही हैं साउथ एशियन देशों में फ्लाइट
दैनिक भास्कर हिंदी: छिंदवाड़ा पुलिस की कस्टडी से भागे आरोपियों को नागपुर में पकड़ा
दैनिक भास्कर हिंदी: सुषमा स्वराज की नागपुर से जाती थी होमियोपैथी की दवा, डॉ. विलास डांगरे कर रहे थे इलाज
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर में पढ़ रहे कश्मीरी युवक ईद मनाने अपने घर के लिए निकले