- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Go Air's flight to Cancil on the first day
दैनिक भास्कर हिंदी: ट्रेनों में बगैर टिकट यात्रा करने वालों से वसूले गए 7 करोड़ 61 लाख, नागपुर स्टेशन पर अब 50 रुपए में मिलेगा टिकट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर में लोकल ट्रेनें फिर से शुरू होने के बाद से 28 फरवरी तक बिना टिकट या अवैध टिकट पर यात्रा करने वालों से 7 करोड़ 61 लाख रुपए से ज्यादा जुर्माना वसूला जा सका है। इस दौरान 2 लाख 38 हजार से ज्यादा यात्री बिना टिकट या अनियमित टिकट पर यात्रा करते पाए गए है। हालांकि कोरोना संक्रमण के पहले के दौरान की तुलना में बिना टिकट यात्रा करने वालों की संख्या में काफी कमी आई है। मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने बताया कि 15 जून 2020 से 28 फरवरी 2021 तक मध्य रेलवे के मुंबई मंडल में लोकल ट्रेनों में अवैध या अनियमित टिकट पर यात्रा करते 1.75 लाख यात्री पकड़े गए हैं जिनसे 5.10 करोड़ रुपए जबकि लंबी दूरी की ट्रेनों में भी 63 हजार अवैध यात्रियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 2.51 करोड़ रुपए जुर्माना वसूला गया है। लंबी दूरी की यात्रा के दौरान ज्यादातर मामले वरिष्ठ नागरिक कोटा के दुरुपयोग, अनियमित टिकट पर यात्रा, किसी और के नाम पर निकाले गए टिकट पर यात्रा, टिकट के रंगीन फोटोकॉपी के साथ यात्रा के पाए गए हैं। दरअसल कोरोना संक्रमण रोकने के लिए मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेनों को पिछले साल मार्च महीने के आखिरी सप्ताह में पूरी तरह बंद करने का फैसला किया गया था। इसके बाद 15 जून से अत्यावश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों जैसे पुलिसकर्मियों, स्वास्थ्यकर्मियों आदि को यात्रा की अनुमति दी गई। पास या टिकट हासिल करने के लिए यात्रियों को पहचान पत्र से साथ सरकार द्वारा जारी क्यू आर कोड दिखाना पड़ता था। इसलिए शुरूआत में कई ऐसे यात्री पकड़े गए जिन्होंने फर्जी तरीके से पहचान पत्र बनाकर पास या टिकट हासिल किया था। साथ ही बड़ी संख्या में यात्रियों ने बिना टिकट भी यात्रा करनी शुरू कर दी थी। क्योंकि बस या टैक्सी की परेशानी के बजाय पकड़े जाने पर उन्हें जुर्माना भरना ज्यादा सस्ता और सुलभ लगता था। फिलहाल सामान्य लोगों को दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे और रात 9 बजे से सुबह 7 बजे तक यात्रा की इजाजत दी गई है। बता दें कि कोरोना के चलते ट्रेन बंद होने से पहले भारतीय रेल ने वित्त वर्ष 2019-20 में 1 करोड़ 10 लाख बेटिकट यात्रियों से 561 करोड़ 73 लाख रुपए जुर्माना वसूला था।
नागपुर स्टेशन पर 10 की जगह 50 रुपए में मिलेगा टिकट
शनिवार से प्लेटफार्म टिकट की बिक्री शुरू हो रही है। अब यह टिकट 10 रुपए में नहीं, बल्कि 50 रुपए में मिलेगा। कुल मिलाकर नागपुर स्टेशन पर प्लेटफार्म टिकट के लिए 50 रुपए चुकाने होंगे। खास बात यह है कि इससे कम कीमत में ट्रेन यात्रा का टिकट मिल जाएगा। नागपुर से अजनी, इतवारी, सेवाग्राम से वर्धा के लिए मात्र 45 रुपए का टिकट है। मार्च 2019 में प्लेटफार्म टिकट की कीमत मात्र 10 रुपए हुआ करती थी। नागपुर विभाग के छोटे स्टेशनों में बैतुल, चंद्रपुर, बल्लारशाह और वर्धा स्टेशन के लिए प्लेटफार्म टिकट की कीमत 30 रुपए रहेगी।
गो एयर की फ्लाइट पहले ही दिन कैंसिल
गो एयर की मुंबई से आनेवाली फ्लाइट पहले ही दिन कैंसिल हुई। गो एयर की मुंबई से गुरुवार शाम 7 बजे नागपुर आनेवाली फ्लाइट कैंसिल रही। दूसरे दिन शुक्रवार को इस फ्लाइट के आने को लेकर संशय बरकरार है। फ्लाइट कैंसिल होने का कारण ऑपरेशनल बताया गया है। इंडिगो की रात 8.05 बजे अहमदाबाद से आनेवाली फ्लाइट 28 मिनट देरी से नागपुर एयरपोर्ट पहुंची।
क्लोजिंग बेल: सेंसेक्स में 138 अंक की गिरावट, निफ्टी 16,200 के करीब बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। आज (18 मई 2022, बुधवार) दलाल स्ट्रीट में तेजड़िये एवं मंदड़ियों के मध्य प्रभुत्व का भीषण संघर्ष देखने को मिला तथा इसके बीच देश का शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 138 अंकों यानी कि 0.20 % की हानि के साथ 54208.53 पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी ने 19 अंक गिरावट के साथ 16240.30 के स्तर पर समाप्ति दी।
प्रारंभिक बढ़त गवां बैंक निफ्टी भी 138 अंक टूट 34163.70 पर बंद हुआ। बीएसई मिड कैप एवं स्माल कैप आधे प्रतिशत की आरंभिक बढ़त के पश्चात सतही बंद हुए। क्षेत्र विशेष में निफ्टी फार्मा एवं एफएमसीजी दोनों ने तेजी में क्रमशः एक एक प्रतिशत का योगदान दिया। निफ्टी रियलिटी, निफ्टी पीएसई में क्रमशः 1.75% तथा 1.73 ℅ की हानि रही।
निफ्टी के शेयरों में प्रमुख बढ़त टाटा कन्ज़्यूमर, सिप्ला एवं अडानी पोर्ट में देखी गयी। पावर ग्रिड,बीपीसीएल एवं टेक महिंद्रा में प्रमुख गिरावट रही। दैनिक चार्ट में निफ्टी बियरिश कैंडल बना बंद हुआ।हालांकि पूरे दिन के दौरान निफ्टी 16200 के स्तर की रक्षा में सफल रहा।
कल साप्ताहिक कटान के दिन निफ्टी में तीव्र उतार चढ़ाव देखा जा सकता है। ट्रेन्ड के विरुद्ध ट्रेड करना लघु अवधि के ट्रेडर्स के लिए लाभकारी सिद्ध नहीं हो सकता है। वॉल्यूम अध्ययन के आधार पर 16100 तथा 16100 तात्कालिक सपोर्ट हो सकते हैं। दैनिक समयावधि आधार में एमएसीडी तथा आरएसआई अभी भी ओवेरसोल्ड क्षेत्र से निकलने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
समय चक्र संभावना के आधार पर ऐसा प्रतीत होता है कि निफ्टी 27 मई तक अत्याधिक उतार चढ़ाव देख सकता है। बोलिंगर बैंड आने वाले दिनों में निफ्टी के 16650 स्तर के एक शक्तिशाली बाधा होने का संकेत दे रहा है। बैंक निफ्टी का सपोर्ट 33400 एवं रेसिस्टेन्स 35000 है।
आपको बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 230.63 अंक ऊपर 54549.10 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 66.30 अंक ऊपर 16325.60 के स्तर पर खुला था।
ओम मेहरा
रिसर्च एसोसिएट
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
Resumod: आपका निजीकृत मुफ्त ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक मुफ्त रिज्यूम-बिल्डिंग टूल, जो कि हर उम्मीदवार की जरूरत है, अब Resumod.co पर उपलब्ध है। Resumod एक फ्री ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर प्रदान करता है जो लगातार नौकरी खोजने वालों के लिए रिज्यूमे बनाने के तरीके को बेहतर बनाता है। हमने हाल ही में अपनी वेबसाइट पर निःशुल्क टूल लॉन्च किया है। नीचे विवरण है|
प्रमाणित रिज्यूम बिल्डर - अपॉइंटमेंट सुरक्षित करने की अधिक संभावना के लिए
आप आसान फ़ॉर्मेटिंग और वर्तनी-जांच जैसी उन्नत सुविधाओं से बायोडेटा बना सकते हैं। इस अनुकूलित ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर का उपयोग करें जो एक अच्छा पहला प्रभाव बनाने पर केंद्रित है। हमारे टूल ने किसी को भी नौकरी-योग्य रिज्यूमे बनाने में मदद करने की क्षमता के लिए बहुत प्रशंसा हासिल की है जो आपको रोजगार दिलाएगा।
अब, आप बिना किसी अतिरिक्त सिरदर्द के उच्च गुणवत्ता वाला रिज्यूमे बना सकते हैं| हमारा ऑनलाइन बिल्डर आपको फ़ॉर्मेटिंग की परवाह किए बिना सर्वश्रेष्ठ रिज्यूमे बनाने की अनुमति देता है। अभी, प्रभावी कवर लेटर तक पहुंच प्राप्त करें और एक नए रेज़्यूमे के पूरक के लिए उनका उपयोग करें।हमारे फ्री रेज़्यूमे बिल्डर के साथ, आप सभी सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं। देश भर के नौकरी चाहने वालों ने कहा है कि फ्री रेज़्यूमे बिल्डर विभिन्न पदों के लिए रेज़्यूमे और कवर लेटर बनाना आसान बनाता है।
आपके पास एक लिंक्डइन प्रोफ़ाइल उपलब्ध हो सकती है, लेकिन आपके CV में सभी विवरणों का उल्लेख होना चाहिए| यह टूल आपको अपने लिंक्डइन प्रोफाइल से अपनी सारी जानकारी को तुरंत निकालने की अनुमति देता है, जिससे आपको इसे फिर से टाइप करने से बचाया जा सकता है। हमारे टूल से रिज्यूमे में कुछ परिवर्तन करें, और आपका रेज़्यूमे मिनटों में तैयार हो जाएगा!
हमारा रिज्यूम बिल्डर दूसरों से बेहतर कैसे है?
Resumod आपको ऐसे टूल देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है जो आपकी नौकरी की खोज को वास्तव में प्रतिस्पर्धी बना देगा और यह सुनिश्चित करेगा कि हायरिंग प्रक्रिया के दौरान आपका CV चमकता रहे।
1. पेशेवर CV टेम्पलेट उपलब्ध हैं
Resumod आपको interview कॉल प्राप्त करने में आपकी सहायता के लिए रेज़्यूमॉड आपको कई रंग संयोजनों में दस सर्वश्रेष्ठ टेम्पलेट प्रदान करता है। बस अपनी जानकारी भरें और जादू होने की प्रतीक्षा करें!
2. विशेषज्ञों से सुझाव उपलब्ध है|
अपने रिज्यूमे को बेहतर बनाने के लिए, हमने 150,000 से अधिक बुलेट पॉइंट और 5000 से अधिक कौशल सुझाव प्रदान किए हैं।
3. लिंक्डइन प्रोफाइल को रिज्यूमे में बदलना
क्या होगा यदि आपके पास बायोडाटा नहीं है? चिंता मत करो। बस अपना लिंक्डइन डाउनलोड करें, पीडीएफ बनाएं और एक नया रिज्यूमे बनाने के लिए इसे हमारे बिल्डर को सबमिट करें। कुछ ही मिनटों में, आप हमारे ऑनलाइन रेज़्यूमे बिल्डर का उपयोग करके एक शानदार, आधुनिक CV बना सकते हैं।
4. टेम्प्लेट जिन्हें एचआर द्वारा अनुमोदित किया गया है
टेम्प्लेट दिखने में आकर्षक हैं और नए जमाने के मानव संसाधन पेशेवरों द्वारा अनुमोदित किए गए हैं। बस पीडीएफ को संपादित करें और इसे सेव करें।
5. बहु-प्रारूप डाउनलोड और वितरित करें
अपना रिज्यूमे पीडीएफ या एमएस वर्ड फॉर्मेट में डाउनलोड करें, या अपने रिज्यूमे का एक स्थायी लिंक प्राप्त करें जिसे आप साझा कर सकते हैं।
Resumod के विषय में
"Resumod" वेबसाइट पर 55,000 उपयोगकर्ता हैं।अब हमारे पास दस से अधिक आकर्षक शैलियाँ हैं, जो उपभोक्ताओं को नौकरी के बाजार में बढ़त देने के साथ-साथ उनके रिज्यूमे का निर्माण करने का एक नया दृष्टिकोण प्रदान करती हैं।
हम 2022 तक प्रति दिन लगभग 100 पंजीकरण और प्रति दिन 300 से अधिक डाउनलोड तक पहुंच रहे हैं। जैसे-जैसे समय बीतता है, हम नौकरी चाहने वालों को सर्वश्रेष्ठ करियर बनाने में सहायता करने के लिए अतिरिक्त टूल प्रदान करने के लिए रिज्यूम के प्लेटफॉर्म में स्मार्ट सुविधाओं और प्रगति को भी शामिल कर रहे हैं।
Resumod न केवल नौकरी चाहने वालों को उनके रेज़्यूमे के साथ सहायता करता है बल्कि उन्हें अपने करियर के अगले स्तर पर भी ले जाता है। इसका उद्देश्य नौकरी चाहने वालों को उपयुक्त नौकरी खोजने में सहायता करना है।
Resumod रिज्यूमे मेकर का उपयोग करने के बारे में सबसे बड़ी बात यह है कि नौकरियों की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए टेम्पलेट हैं। आपके पास विभिन्न प्रकार के व्यावसायिक रेज़्यूमे टेम्प्लेट तक पहुंच होगी। आधुनिक और पेशेवर टेम्पलेट आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाए जा सकते हैं।
###
हमारा सर्वश्रेष्ठ नि:शुल्क ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर विभिन्न प्रकार के टेम्प्लेट प्रदान करता है जिन्हें आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाया जा सकता है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: प्रॉसस ने यूएन वुमन के साथ मिलकर भारत में कमजोर तबके की महिलाओं एवं लड़कियों के लिए शिक्षा और रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 'प्रॉसस फ़्लाइट' नामक पहल की शुरुआत की
दैनिक भास्कर हिंदी: 16 मार्च से नागपुर से बेलगाम के लिए फ्लाइट
दैनिक भास्कर हिंदी: शारजाह से बांग्लादेश जा रहे विमान की आपात लैंडिंग
दैनिक भास्कर हिंदी: 8 मई से उड़ान प्रशिक्षण देगा नागपुर फ्लाइंग क्लब
दैनिक भास्कर हिंदी: फिलहाल बैन रहेंगी शेड्यूल्ड कमर्शियल इंटरनेशनल फ्लाइट, सरकार ने 28 फरवरी तक बढ़ाई रोक