तो इस तरह 4 साल पहले ही हासिल कर लेंगे 'वन ट्रिलियन डॉलर' वाली अर्थव्यवस्था का लक्ष्य

Goal of 1 trillion dollar economy will be achieved before 4 years
तो इस तरह 4 साल पहले ही हासिल कर लेंगे 'वन ट्रिलियन डॉलर' वाली अर्थव्यवस्था का लक्ष्य
तो इस तरह 4 साल पहले ही हासिल कर लेंगे 'वन ट्रिलियन डॉलर' वाली अर्थव्यवस्था का लक्ष्य

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आगामी 2025 तक महाराष्ट्र को वन ट्रिलियन डॉलर वाली अर्थ व्यवस्था बनाने का लक्ष्य तय करने वाले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि इसके लिए राज्य की विकास दर (जीएसडीपी) 15.4 प्रतिशत होना जरूरी है। जबकि अभी प्रदेश की विकास दर 9.4 प्रतिशत है। मौजूदा अर्थव्यवस्था की दर से महाराष्ट्र साल 2029 में वन ट्रिलियन डॉलर अर्थ व्यवस्था वाला राज्य बन सकेगा। लेकिन हम चाहते हैं कि चार साल पहले ही यह लक्ष्य हासिल किया जाए। इसके लिए  राज्य सरकार कृषि, औद्योगिक और सेवा क्षेत्र में निवेश के लिए खास जोर दे रही है।

मैग्नेटिक महाराष्ट्र में बोले सीएम, कैसे हासिल होगी यह सफलता
सोमवार को प्रदेश सरकार के मैग्नेटिक महाराष्ट्र- वैश्विक निवेशक सम्मेलन के दौरान आयोजित परिचर्चा ‘ट्रिलियन-डॉलर अर्थव्यवस्था की यात्रा’ में मुख्यमंत्री ने उद्योगपतियों के सामने प्रजेंटेंशन दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि मौजूदा समय में राज्य की कृषि क्षेत्र की विकास दर 11 प्रतिशत, औद्योगिक क्षेत्र की विकास दर 18 और सेवा क्षेत्र की विकास दर 59 प्रतिशत है। सरकार ने अगले कुछ सालों में औद्योगिक विकास दर को 27 और सेवा क्षेत्र के विकास दर को 67 प्रतिशत तक करने का लक्ष्य रखा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वन ट्रिलियन अर्थव्यवस्था सेवा क्षेत्र में और विकास करके हासिल की जा सकती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वन ट्रिलियन अर्थव्यवस्था के लिए सरकार मुख्य रूप से पांच बिन्दुओं पर काम रही है। जिसमें रोजगारयुक्त विकास, डिजिटल अर्थव्यवस्था, बुनियादी ढांचे के विकास समेत अन्य क्षेत्र शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि महाराष्ट्र के 12 जिलों में सरकार स्टार्टअप की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। अगले पांच सालों में 10 हजार स्टार्टअप शुरु करने का लक्ष्य है। इससे 5 लाख लोगों को रोजगार मिल सकेगा।

अगले दो साल में टॉप 50 वें स्थान पर पहुंचने का लक्ष्य
इस दौरान नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने कहा कि देश भर में देश कारोबार सुगमता (इज ऑफ डूइंग बिजनेस) के मामले में महाराष्ट्र ने सबसे बेहतर काम किया है। इसका परिणाम यह हुआ कि विश्वभर में कारोबार सुगमता के मामले में 100 वें पायदान पर पहुंचा है। केंद्र सरकार ने अगले दो साल में टॉप 50 में पहुंचने का लक्ष्य रखा है। इस बीच कांत ने मुख्यमंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि मैंने 40 साल की सरकारी सेवा में पहला मुख्यमंत्री देखा जिसने राज्य के विकास के बारे में सम्मेलन में इतनी लगन से प्रजेंटेंशन दिया है।

Created On :   19 Feb 2018 8:35 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story