7 करोड़ की शासकीय जमीन पर बना था फैसला गोल्ड पैलेस, प्रशासन ने किया जमीदोज

Gold Palace was made on 7 million rupees of government land, the administration made the decision
7 करोड़ की शासकीय जमीन पर बना था फैसला गोल्ड पैलेस, प्रशासन ने किया जमीदोज
7 करोड़ की शासकीय जमीन पर बना था फैसला गोल्ड पैलेस, प्रशासन ने किया जमीदोज



डिजिटल डेस्क शहडोल।  जिला प्रशासन व पुलिस की माफियाओं के खिलाफ शुरू हुई मुहिम अब रसूखदार अतिक्रमणकारियों तक पहुंच गई है। शनिवार को पुलिस लाइन में सिंचाई कॉलोनी के सामने करीब 7 करोड़ रुपए की 14 हजार वर्गफुट जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है। नगर के प्रतिष्ठित फैसला गोल्ड पैलेस के संचालकों ने इस वेशकीमती भूमि पर अवैध रूप से कब्जा किया था।
     कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी की अगुवाई में शनिवार दोपहर बाद सिंचाई कॉलोनी के सामने अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई। खसरा नंबर 1944/1 के अंश भाग 0.101 हेक्टेयर एवं 1943/1  के 0.040 हेक्टेयर (14 हजार वर्ग फुट) भूमि में राकेश सोनी एवं विनोद सोनी आत्मज साधुलाल सोनी द्वारा अतिक्रमण किया गया था। शहर के बीचोंबीच स्थित इस भूमि की कीमत करीब 7 करोड़ रुपए आंकी गई है। कार्रवाई के दौरान जेसीबी की मदद से बाउंड्रीवाल को तोड़ दिया गया है। इसके अलावा तीन अन्य स्थानों से भी अतिक्रमण हटाया गया है।
पॉलिटेक्निक कॉलेज की भूमि से तीन स्थानों पर हटा अतिक्रमण
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शाम तक जारी रही। पॉलीटेक्निक कॉलेज की भूमि पर किए गए तीन अतिक्रमण हटाए गए और अतिक्रमणकारियों पर पांच-पांच हजार का जुर्माना लगाया गया। पॉलिटेक्निक कॉलेज की भूमि खसरा नं. 1591 रकवा 12.504 हेक्टेयर के अंश भाग 450 वर्गफीट भूमि में रामलाल पिता रामखेलावन केवट द्वारा कब्जा किया गया था। इसी तरह खसरा नं. 1591 रकवा 12.504 हेक्टेयर के अंश भाग 180 वर्गफीट भूमि में कुसुम केवट पति स्व. रामनिवास केवट द्वारा और खसरा नं. 1591 रकवा 12.504 हेक्टेयर के अंश भाग 144 वर्ग फीट भूमि में प्रेमिया थापा पति स्व. पूरन थापा द्वारा अवैध कब्जा किया गया था। तीनों अतिक्रमण हटा दिए गए हैं।
अचानक शुरू हो गई तोडफ़ोड़ -
शनिवार को हुई कार्रवाई की दोपहर तक किसी को भनक नहीं थी। दोपहर बाद पुलिस-प्रशासन का अमला दल-बल के साथ पहुंचा और बाउंड्रीवाल गिरानी शुरू कर दी। करीब आधा घंटे के भीतर ही जमीन को अतिक्रमण मुक्त करा दिया गया। कलेक्टर डॉ. सतेंद्र सिंह ने बताया कि शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। किसी को भी नहीं छोड़ा जाएगा। कार्रवाई के दौरान एसडीएम सोहागपुर धर्मेन्द्र मिश्रा, एसडीओपी वीडी पांडेय, डीएसपी ट्रैफिक अखिलेश तिवारी, तहसीलदार लवकुश प्रसाद शुक्ला सहित राजस्व एवं पुलिस का अमला मौजूद था।
इधर धनपुरी में भी हुई नापजोख-
धनपुरी। प्रशासन के निर्देश पर सड़क के किनारे से अतिक्रमण हटाने के लिए शनिवार को धनपुरी में भी नगर पालिका प्रशासन ने नाप कराई। पालिका कार्यालय नरगडा नाला से बघइया नाला तक लगभग 1 किलोमीटर के दायरे में नपाई कराई गई है। बताया जाता है कि अमरकंटक मेन रोड के दोनों ओर 25-25 फीट रोड चौड़ीकरण के लिए सड़क पर किए गए अतिक्रमण को हटाया जाएगा। नपाई में कई मकान और दुकानें इसके दायरे में आए हैं। नपा अधिकारियों के अनुसार जल्द ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी।

Created On :   6 Feb 2021 11:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story