इंदिरा बंदरगाह से 11.4 करोड़ का सोना बरामद, जूतों में छुपाकर कर रहे थे तस्करी

इंदिरा बंदरगाह से 11.4 करोड़ का सोना बरामद,  जूतों में छुपाकर कर रहे थे तस्करी
इंदिरा बंदरगाह से 11.4 करोड़ का सोना बरामद, जूतों में छुपाकर कर रहे थे तस्करी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के इंदिरा बंदरगाह पर सीमा शुल्क विभाग की आंखें उस वक्त फटी की फटी रह गई, जब शुक्रवार को जांच के दौरान अधिकारियों की नजर 38 किलो सोने पर पड़ी। जिसकी कीमत लगभग 11.40 करोड़ रुपए बताई जा रही है। इतनी बड़ी मात्रा में सोना मिलना मामूली बात नहीं थी। जो एक कंटेनर में महिलाओं के जूते-चप्पलों के अंदर रखा गया था। जांच करते वक्त अधिकारियों ने देखा कि जूते-चप्पलों में 38 पट्टियां मौजूद थी, जो सोने की थी।

जूते-चप्पलों के बीच सोने की 38 पट्टियां
सोना कंटेनर में महिलाओं के जूते में छुपा रखा था, ताकि किसी को शक ना हो सके। मुंबई की अल रेहमा इंपेक्स नाम की कंपनी इसे थाईलैंड से लेकर आई थी। 21 सितंबर को जब बंदरगाह पर माल उतारा गया। तो कंटेनर की जांच करते वक्त अधिकारियों को शक हुआ। उन्होंने पाया कि जूते-चप्पलों के बीच सोने की 38 पट्टियां रखीं थी। इस मामले में अल रेहम इम्पेक्स और शारदा क्लीयरिंग के कर्मचारियों से पूछताछ की गई। मामले की जांच जारी है।

Created On :   1 Oct 2017 9:54 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story