- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Gondia team leaves for Palghar for state level competition
खेल: राज्यस्तरीय स्पर्धा के लिए गोंदिया की टीम पालघर हुई रवाना

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। ताइक्वांडो एसोसिएशन आफ महाराष्ट्र व पालघर जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा 2 दिसंबर से 4 दिसंबर के दौरान ग्रीन प्याराडाइज रिसोर्ट विरार पालघर में 33वीं महाराष्ट्र राज्य सीनियर अजिंक्यपद ताइक्वांडो स्पर्धा का आयोजन किया गया है। उक्त स्पर्धा के लिए गोंदिया जिले की टीम 1 दिसंबर को विदर्भ एक्सप्रेस से पालघर के लिए रवाना हो गई है। टीम में महिला समूह से प्रियंका राऊत, दीक्षा पाचे, भारती चचाने, रेविका मड़ावी, पूर्वा अग्रवाल, कुसुम पटले तथा पुरूष समूह मंे गोल्डी भाटिया, नीलेश भद, ओमेश्वर तांडेकर, मनोज पाचे आदि का समावेश है। प्रशिक्षक के रूप में नरेश बोहरे व आंेकार नागफासे तथा पंच के रूप में धर्मेंद दमाहे का समावेश है। उक्त जिला टीम का चयन एसोसिएशन के महासचिव व मुख्य प्रशिक्षक दुलिचंद मेश्राम के मार्गदर्शन में किया गया।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
मिशन कवच कुंडल का असर: शत-प्रतिशत टीकाकरण मुहिम में गोंदिया के 154 गांवों ने मारी बाजी
गोंदिया: धान खरीदी केंद्र शुरू लेकिन खरीदी बंद, केंद्र संचालक अपनी मांग को लेकर अड़े
जानिए कारण : मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए सीनियर सिटीजन को गोंदिया से नागपुर भेजा
गोंदिया: हड़ताल से गोंदिया डिपो को 2 करोड़ का घाटा
जनता को राहत, आसान होगा सफर: गोंदिया से कटंगी और समनापुर के बीच चलेंगी तीन पैसेंजर ट्रेन