- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- राज्यस्तरीय स्पर्धा के लिए गोंदिया...
राज्यस्तरीय स्पर्धा के लिए गोंदिया की टीम पालघर हुई रवाना
डिजिटल डेस्क, गोंदिया। ताइक्वांडो एसोसिएशन आफ महाराष्ट्र व पालघर जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा 2 दिसंबर से 4 दिसंबर के दौरान ग्रीन प्याराडाइज रिसोर्ट विरार पालघर में 33वीं महाराष्ट्र राज्य सीनियर अजिंक्यपद ताइक्वांडो स्पर्धा का आयोजन किया गया है। उक्त स्पर्धा के लिए गोंदिया जिले की टीम 1 दिसंबर को विदर्भ एक्सप्रेस से पालघर के लिए रवाना हो गई है। टीम में महिला समूह से प्रियंका राऊत, दीक्षा पाचे, भारती चचाने, रेविका मड़ावी, पूर्वा अग्रवाल, कुसुम पटले तथा पुरूष समूह मंे गोल्डी भाटिया, नीलेश भद, ओमेश्वर तांडेकर, मनोज पाचे आदि का समावेश है। प्रशिक्षक के रूप में नरेश बोहरे व आंेकार नागफासे तथा पंच के रूप में धर्मेंद दमाहे का समावेश है। उक्त जिला टीम का चयन एसोसिएशन के महासचिव व मुख्य प्रशिक्षक दुलिचंद मेश्राम के मार्गदर्शन में किया गया।
Created On :   2 Dec 2021 6:26 PM IST