अच्छी खबर: श्रमिक स्पेशल में गूंजी किलकारी, यात्रियों ने ताली बजाकर किया वेलकम

Good news: buzzing killers in Shramik Special, passengers clap welcome
अच्छी खबर: श्रमिक स्पेशल में गूंजी किलकारी, यात्रियों ने ताली बजाकर किया वेलकम
अच्छी खबर: श्रमिक स्पेशल में गूंजी किलकारी, यात्रियों ने ताली बजाकर किया वेलकम


डिजिटल डेसक छिंदवाड़ा। लॉकडाउन के दौरान रेलवे ने ट्रेनों का संचालन शुरु कर दिया है। इसी बीच श्रमिक स्पेशल ट्रेन में महिला द्वारा बच्चे को जन्म देते ही किलकारी गूंज उठी। यह श्रमिक स्पेशल ट्रेन पंजाब राज्य के अमृतसर से छत्तीसगढ़ के चापा जा रही थी। इसी दौरान इमरजेंसी में पांढुर्ना रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रोका गया। इसमें सवार एक गर्भवती महिला यात्री को प्रसव वेदना के चलते ट्रेन की बोगी में ही प्रसव कराया गया। ट्रेन में सवार यात्रियों ने महिला की मदद की और ताली बजाकर नवजात बच्चे का वेलकम किया।   
इस संबंध में रेलवे जीआरपी के प्रधान आरक्षक चंद्रमा यादव ने बताया कि श्रमिक स्पेशल टे्रन क्रमांक 04448 से छत्तीसगढ़ राज्य के जांजगीर जिले के जयजयपुर ग्राम बेलकरी के रहने वाले बसंत कुमार बंजारे अपनी गर्भवती पत्नी कांतीबाई के साथ अपने गांव की ओर लौट रहे थे। कांतीबाई को प्रसव पीड़ा होने के चलते ट्रेन को बुधवार की सुबह 10.20 बजे इमरजेंसी में पांढुर्ना स्टेशन पर रोका गया। सूचना के आधार पर 108 एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल के डॉ. मालवीय स्टेशन पहुंचे और कांतीबाई का प्रसव कराया। ट्रेन की बोगी में ही कांतीबाई का सुरक्षित प्रसव हुआ, उसने बेटे को जन्म दिया। माता और नवजात शिशु दोनों सुरक्षित है। प्रसव के उपरांत टे्रन को दोपहर 13.32 बजे गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया।

Created On :   20 May 2020 5:53 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story