पर्यटकों के लिए अच्छी खबर : बुधवार से शुरु होगी माथेरान की मिनी ट्रेन 

Good news for tourists: Matheran mini train will start from Wednesday
पर्यटकों के लिए अच्छी खबर : बुधवार से शुरु होगी माथेरान की मिनी ट्रेन 
पर्यटकों के लिए अच्छी खबर : बुधवार से शुरु होगी माथेरान की मिनी ट्रेन 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। माथेरान जाने वाले पर्यटकों के लिए अच्छी खबर है। राज्य सरकार के अनुरोध पर रेलवे ने बुधवार से अमनलॉज और माथेरान के बीच शटल सेवाओं को फिर से बहाल करने का फैसला किया है। कोरोना संक्रमण के दौरान  लगे लॉकडाउन के चलते दूसरी रेल सेवाओं की तरह पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र मिनी ट्रेन की सेवाएं भी ठप हो गईं  थी। अब अनलॉक शुरू होने और पर्यटन स्थल खुलने के बाद ट्रेन चलाने की  मांग फिर से बढ़ रही थी इसलिए राज्य सरकार ने रेलवे से सेवा फिर से बहाल करने का अनुरोध किया। फिलहाल रोजाना चार शटल सेवाएं चलेंगी। पहली सेवा सुबह साढ़े नौ बजे माथेरान से प्रस्थान करेगी जबकि 9 बजकर 48 मिनट पर अमन लॉज पहुंचेगी। दूसरी शटल सेवा 9 बजकर 55 मिनट पर अमन लॉज से रवाना होगी और 10.13 पर माथेरान पहुंचेगी। तीसरी शटल शाम चार बजे माथेरान से प्रस्थान करेगी और 18 मिनट बाद अमन लॉज पहुंचेगी जबकि दिन की चौथी और आखिरी सेवा अमन लॉज से शाम चार बजकर 25 मिनट पर रवाना होगी और माथेरान चार बजकर 43 मिनट पर पहुंचेगी। शटल में 3 द्वितीय श्रेणी, 1 प्रथम श्रेणी के डिब्बों के  साथ 2 लगेज वैन होंगे। यात्रियों को कोरोना संक्रमण से जुड़े सभी नियमोें का पालन करना होगा। नेरल स्टेशन से अमन लॉ़ज के बीच भूस्खलन के चलते पटरी बह जाने से काफी समय से शटल सेवाएं बंद हैं। मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी एके जैन ने बताया कि फिलहाल इन दोनों स्टेशनों पर पटरी बिछाने का काम चल रहा है और रेलवे की कोशिश है कि दोनों स्टेशनों के बीच भी जल्द शटल सेवाएं बहाल की जाएं।  
 

Created On :   3 Nov 2020 8:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story