- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- अच्छी खबर : 22 से अनलॉक हीगी...
अच्छी खबर : 22 से अनलॉक हीगी गोरेवाड़ा जंगल सफारी
By - Bhaskar Hindi |20 Jun 2021 9:35 AM IST
अच्छी खबर : 22 से अनलॉक हीगी गोरेवाड़ा जंगल सफारी
डिजिटल डेस्क, नागपुर। गोरेवाड़ा इंडियन सफारी शुरू होने वाली है। मनपा कमिश्नर की अनुमति के बाद 22 जून से सुबह 8.30 बजे से 4.30 तक के लिए इसे खोला जाएगा। बालासाहब ठाकरे इंटरनेशनल जू का शुभारंभ गत वर्ष के आखिर में हुआ। लोग आकर्षित हुए और लगातार संख्या बढ़ती रही, लेकिन मार्च में कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण जंगल सफारियों को बंद कर दिया गया। यहां भी ताला लग गया, लेकिन अब जंगल सफारी का लुत्फ उठाया जा सकेगा। यह सफारी सुबह 8.30 से हर एक घंटे के लिए शाम 4.30 तक शुरू रहनेवाली है। इसके लिए डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट महाइकोटूरिज्म डॉट जीओवी डॉट इन पर ऑनलाइन बुकिंग भी की जा सकती है।
Created On :   20 Jun 2021 3:03 PM IST
Next Story