अच्छी खबर: सात रिपोर्ट निगेटिव, प्रशासन ने ली राहत की सांस

Good news: Seven reports negative, administration breathed a sigh of relief
अच्छी खबर: सात रिपोर्ट निगेटिव, प्रशासन ने ली राहत की सांस
अच्छी खबर: सात रिपोर्ट निगेटिव, प्रशासन ने ली राहत की सांस

 
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। जिला अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में 44 दिनों से भर्ती कोरोना पॉजिटिव रमेश इवनाती के दूसरे स्वाव सेंपल की जांच रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। रमेश की जांच रिपोर्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे अधिकारियों और जिलेवासियों ने राहत की सांस ली है। शनिवार देर शाम जबलपुर से प्राप्त रिपोर्ट में रमेश समेत सात संदिग्ध नेगेटिव आए है। अब जिले को कोरोना मुक्त कहा जा सकता है। रविवार सुबह रमेश को अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।  
आरएमओ डॉ.सुशील दुबे ने बताया कि गुरुवार को रमेश का स्वाव सेंपल फेल होने से सभी चिंता में थे। शनिवार रात को प्राप्त जांच रिपोर्ट में रमेश इवनाती की नेगेटिव जांच रिपोर्ट देखकर राहत मिली है। रमेश के अलावा सात अन्य संदिग्धों की भी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वहीं शनिवार सुबह  17 लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। 31 में से 24 संदिग्धों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। सभी संदिग्ध कोरोना नेगेटिव आए है। आईसोलेशन वार्ड में भर्ती रमेश इवनाती की रविवार को अस्पताल से विदाई दी जाएगी।

Created On :   16 May 2020 5:35 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story