- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- सुखद खबर - सख्ती में संक्रमण दर 7...
सुखद खबर - सख्ती में संक्रमण दर 7 फीसदी घटी, 82 फीसदी रिकवरी रेट के साथ तेजी से ठीक हो रहे मरीज
जिले में कोरोना को मात देने की तैयारी, पॉजिटिविटी रेट 18 से नीचे पहुंचा, जितने संक्रमित मिले, उससे ज्यादा लोग ठीक हुए
डिजिटल डेस्क शहडोल । जिले में कोरोना कफ्र्यू का असर अब दिखने लगा है। संक्रमण की चेन तोडऩे लगा कफ्र्यू एक सुखद खबर लेकर आया है। सख्ती में संक्रमण दर 7 फीसदी तक घट गई है। 82 फीसदी रिकवरी रेट के साथ संक्रमित मरीज भी तेजी से ठीक हो रहे हैं। आंकड़ों की मानें तो पिछले 15 दिनों से जितने पॉजिटिव मिल रहे हैं, उससे कहीं ज्यादा ठीक हो रहे हैं। जिले का रिकवरी रेट 82 फीसदी हो गया है, जो 20 दिन पहले 75 फीसदी से नीचे था। पिछले चार दिनों का रिकवरी रेट तो 100 फीसदी से भी ऊपर है। दूसरी ओर लगातार केस कम आने के कारण पॉजिटिविटी रेट भी गिरता जा रहा है। पिछले एक सप्ताह का पॉजिटिविटी रेट 18 है। यानि 100 टेस्ट में 18 मरीज मिल रहे हैं। जो 10 दिन पहले 25 था।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों का दावा है, 23 से 25 अप्रैल के बीच कोरोना का संक्रमण चरम पर था। अब उसमें धीरे-धीरे सुधार आ रहा है। जिले में भी यह देखने को मिल रहा है। 23 अप्रैल के बाद से जहां रोजाना मरीज मिलने वालों की संख्या में कमी आई है। वहीं, ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जबकि सैंपलिंग और टेस्टिंग का काम लगातार बढ़ता ही गया है। 4 मई को ही जिले में एक हजार से अधिक सैंपल की जांच की गई थी और सिर्फ 181 पॉजिटिव मिले थे, जबकि 221 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए।
4 दिन में 100 फीसदी से अधिक रिकवरी
जिले में 23 अप्रैल के बाद सिर्फ तीन दिन ऐसा हुआ, जब रिकवरी रेट 100 से नीचे रहा है, जबकि अन्य दिनों में लगातार रिकवरी रेट 100 फीसदी से ऊपर रहा है। दूसरे शब्दों में कहा जाए तो एक दिन में जितने कोरोना के मरीज मिले हैं, उससे कहीं ज्यादा ठीक हुए हैं। मई के चार दिनों का औसतन रिकवरी रेट तो 130 फीसदी रहा है। 1 मई को 176 मरीज मिले और 191 ठीक हुए। इसी तरह 2 मई को 148 मरीज मिले और 183 ठीक हुए। 3 मई को 157 केस मिले और 189 डिस्चार्ज किए गए। जबकि 4 मई को कुल 181 केस मिले व 221 मरीज ठीक हुए।
ओवरऑल पॉजिटिविटी 7 फीसदी
जिले के ओवरऑल रिकवरी रेट और पॉजिटिविटी रेट में भी लगातार सुधार हो रहा है। जिले में 4 मई की स्थिति में कोरोना के कुल मामले 7786 थे। वहीं, इस अवधि में 6392 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। इस तरह ओवरऑल रिकवरी रेट 82 फीसदी से ऊपर हो गया है। वहीं, 4 मई तक कुल 1,04,106 सैंपल कलेक्ट किए गए हैं और 1,03,744 की जांच हो चुकी है। इनमें पॉजिटिव मरीजों की संख्या 7,786 है। इस लिहाज से जिले का ओवरऑल पॉजिटिविटी रेट करीब 7 फीसदी है। यानि 100 टेस्ट में 7 पॉजिटिव मरीज मिले हैं।
Created On :   6 May 2021 3:21 PM IST