रेत और वाहन समेत 5 लाख का माल जब्त
डिजिटल डेस्क, गोंदिया। पुलिस थानांतर्गत ग्राम बिरसी परिसर में पांगोली नदी के पात्र से सोनालिका कंपनी के बिना नंबर के एक ट्रैक्टर की ट्राली में एक ब्रास रेती का अवैध रूप से परिवहन करते हुए आरोपी को पुलिस ने पकड़ा। यह कार्रवाई 8 अप्रैल को की गई। पुलिस ने 5 लाख रुपए मूल्य का ट्रैक्टर एवं 3 हजार रुपए की एक ब्रास रेत मिलाकर कुल 5 लाख 3 हजार रुपए का माल जब्त किया। फरियादी सहायक पुलिस निरीक्षक बाबासाहेब रामहरी सरवदे की रिपोर्ट पर पुलिस ने भादंवि की धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले की जांच पुलिस हवलदार बर्वे कर रहे है।
रेत से लदा ट्रैक्टर पकड़ा : गोंदिया के दवनीवाड़ा पुलिस थानांतर्गत फरियादी पुलिस हवलदार धर्मपाल गणेश भुरे अपने स्टॉफ के साथ 9 अप्रैल की शाम पेट्रोलिंग कर रहे थे। इसी दौरान मिली जानकारी के आधार पर उन्होंने आरोपी के ट्रैक्टर क्र. एमएच-35/जी-8530 को वैनगंगा नदी पात्र से अवैध रूप से रेत का उत्खनन कर परिवहन करते हुए पकड़ा। आरोपी के खिलाफ भादंवि की धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले की जांच पुलिस हवलदार नीलकमल लिल्हारे कर रहे है।
Created On :   11 April 2023 7:27 PM IST