MSRDC के प्रबंध निदेशक मोपलवार पर सरकार फिर हुई मेहरबान

Government again kind to MSRDCs Managing Director Mopalwar
MSRDC के प्रबंध निदेशक मोपलवार पर सरकार फिर हुई मेहरबान
MSRDC के प्रबंध निदेशक मोपलवार पर सरकार फिर हुई मेहरबान

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास महामंडल (एमएसआरडीसी) के उपाध्यक्ष व प्रबंध निदेशक राधेश्याम मोपलवार पर एक बार फिर से मेहरबान हुई है। सरकार ने एमएसआरडीसी के उपाध्यक्ष व प्रबंध निदेशक पद पर मोपलवार की करार पद्धति से नियुक्ति की अवधि को छह महीने यानी 30 नवंबर 2021 तक बढ़ाने को मंजूरी दी है। इस तरह से मोपलवार को अब तक अनुबंध के आधार पर लगातार पांचवीं बार सेवा विस्तार मिला है। शुक्रवार को राज्य सरकार के सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया है। इसके अनुसार एमएसआरडीसी की हिंदूहृदयसम्राट बालासाहब ठाकरे महाराष्ट्र समृद्धि महामार्ग परियोजना का काम अंतिम चरण में चल रहा है। इस नागपुर-मुंबई समृद्धि महामार्ग परियोजना का काम पूरा करने की दृष्टि से मोपलवार को करार पद्धति पर नियुक्ति की अवधि को छह महीने के लिए बढ़ाने का फैसला लिया गया है। इससे पहले पूर्व की भाजपा सरकार में एमएसआरडीसी के उपाध्यक्ष व प्रबंध निदेशक पद से मोपलवार सेवानिवृत्त हुए थे। इसके बाद तत्कालीन सरकार ने मोपलवार को एमएसआरडीसी के उपाध्यक्ष व प्रबंध निदेशक के रूप में 28 फरवरी 2018 के शासन आदेश के माध्यम से एक साल के लिए करार पद्धति पर नियुक्त करने को पहली बार मंजूरी दी थी। फिर उन्हें 28 फरवरी 2019 को शासनादेश के जरिए एक साल के लिए करार पद्धति पर दूसरी बार नियुक्त किया गया। 28 फरवरी 2020 को तीसरी बार मोपलवार की तीन महीने के लिए करार पद्धति पर नियुक्ति की अवधि बढ़ाई गई। इसके बाद 28 मई  2020 को चौथी बार एक साल के लिए करार पद्धति पर नियुक्ति की समयावधि बढ़ाने का फैसला किया गया। यह अवधि 31 मई को खत्म होने के चलते अब सरकार ने पांचवीं बार उन्हें अगले छह महीने के लिए करार पद्दति से उनकी सेवाएं कायम रखने का फैसला किया है। 

Created On :   4 Jun 2021 5:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story