3 साल में विपक्ष की आवाज दबाने के अलावा सरकार ने कुछ और नहीं किया : पवार

government done nothing other than pressing voice of opposition
3 साल में विपक्ष की आवाज दबाने के अलावा सरकार ने कुछ और नहीं किया : पवार
3 साल में विपक्ष की आवाज दबाने के अलावा सरकार ने कुछ और नहीं किया : पवार

डिजिटल डेस्क, पुणे। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अजित पवार ने बुधवार को राज्य सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पिछले तीन साल में सरकार ने कोई भी आश्वासन पूरे नहीं किए। केवल विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश ही की है। उन्होंने कहा कि कोपर्डी दुष्कर्म और हत्या मामले में आरोपियों को फांसी की सजा हो, ऐसी जनता की इच्छा थी। इस मांग को लेकर लाखों लोगों ने मोर्चा निकला, जिसे पूरे राज्य ने देखा है। अब फांसी की सजा पर जल्द से जल्द अमल होना चाहिए। किसी की मां, बहन की तरफ बुरी नजर से देखना भारी पड़ेगा, अजित पवार ने कहा अपराधियों को कड़ी सजा मिलनी जरूरी है। इससे समाज में अच्छा और सुरक्षा की भावना से जुड़ा संदेश जाएगा।

मोर्चे में बड़ी संख्या महिलाओं की थी, राकांपा का हल्ला बोल मोर्चा

अजित पवार के नेतृत्व में सरकार के खिलाफ हल्ला बोल मोर्चा निकाला गया। जो अलका टॉकिज से शुरू हुआ। जहां से कलेक्ट्रेट जाकर मोर्चा समाप्त हुआ। जीएसटी को रद्द करने की मांग के अलावा दूध की उचित दर जैसी कई मांगाें के बोर्ड हाथों में उठाकर कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारे लगाए। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुई थीं।

सरकार ने विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश की

पवार ने निशाना साधते हुए कहा कि राज्य सरकार के कार्यकाल को तीन साल पूरे हुए हैं। लेकिन चुनाव के समय जो भी आश्वासन दिए गए थे, उन्हें अभी तक पूरा नहीं किया गया है। समस्याएं जैसी की वैसी बनी हुई। सरकार ने इन तीन सालों में विपक्ष की आवाज दबाने के अलावा कुछ और नहीं किया। उन्होंने सरकार पर जनता को धोखा देने का आरोप लगाया। पवार ने कहा कि 1 से 12 दिसंबर के बीच यवतमाल से नागपुर तक पदयात्रा निकाली जाएगी। 12 दिसंबर को नागपुर में पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार की उपस्थिति में आंदोलन का समापन होगा। इस आंदोलन की कड़ी में पुणे में हल्ला बोल आंदोलन का आयोजन किया गया। 
 

 

Created On :   29 Nov 2017 8:47 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story