- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना...
मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए सरकार ने दी जमीन
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में सत्ता पलटते ही मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना को गति मिल गई है। शिंदे सरकार ने बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए पालघर में सरकारी जमीन उपलब्ध कराने को मंजूरी दी है। राज्य के पशुपालन विभाग की पालघर के केलवे रोड स्थित सर्वे नंबर 672 की 0.46.03 हेक्टेयर आर और मान इलाके के सर्वे नंबर 154 की 0.36.69 हेक्टेयर आर जमीन को बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए हस्तांतरित करने की स्वीकृति दी गई है। गुरुवार को राज्य सरकार के पशुपालन विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया है। इसके अनुसार केलवे रोड के सर्वे नंबर 672 की जमीन का मूल्य 1 करोड़ 6 लाख 73 हजार 500 रुपए और मान क्षेत्र के सर्वे नंबर 154 की जमीन की कीमत 1 करोड़ 12 लाख 44 हजार रुपए है। पालघर के सह जिला निबंधक को जमीन का मूल्य बुलेट ट्रेन परियोजना कंपनी से लेना होगा।
Created On :   11 Aug 2022 8:56 PM IST